देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का क्रम बना हुआ है। देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
उत्तराखंड में लगातार बारिश से सड़कें भी लगातार अवरुद्ध हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में बारिश के चलते अवरूद्ध हुए कुल 96 मार्गों में से बुधवार शाम तक 61 मार्गों पर यातायात शुरू हो गया था और 35 मार्ग अवरूद्ध हैं। मार्गों को खोलने के लिए 514 मशीनें तैनात हैं।
21 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 15 से 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 18-20 जुलाई को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
——————
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
ब्रेजा, डिजायर से आगे निकली हुंडई की ये SUV, जून में सबको चटाई धूल, बन गई बेस्ट सेलिंग कार
शराब पीकर सोई लड़की, आधी रात को नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब
रोज़ाना 3000 रोटियां, 200 लीटर दूध... जानिए मुंबई के स्ट्रीट डॉग्स का अनोखा एटीएम, बेजुबानों की मिटा रहा भूख
पारस अस्पताल हत्याकांड: चंदन मिश्रा की हत्या के आरोपियों की पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी! पटना पुलिस-STF की कार्रवाई
भजनलाल सरकार की ऊर्जा नीति का मास्टरस्ट्रोक! घर-घर पाइपलाइन से पहुंचेगी प्राकृतिक गैस, लोगों को मिलेगा रोजगार