उज्जैन, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस को चुनौती देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बदमाश जब पुलिस की गिरफ्त में आए तो हाथ जोडक़र माफी मांगने लगे. दोनों बदमाश आदतन अपराधी है.
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक पुत्र गोवर्धन चौहान निवासी विराट नगर और विक्की पुत्र दिलीप राठौर निवासी रामी नगर ने करीब एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों युवक पुलिस को चुनौती दे रहे थे कि यदि पुलिस उन्हें जेल भेजेगी, तो उनके पिता उन्हें छुड़ा लेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो में पुलिस को धमकी भरे लहजे में चैलेंज भी किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. चिमनगंज पुलिस ने Monday रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि जब बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तो उन्होने हाथ जोडक़र माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
बिग बॉस 19 : अशनूर-अभिषेक के रिश्ते पर पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'यह सच्ची दोस्ती है'
PAK vs AUS: महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, सेमीफाइनल की रेस में अब पीछे, ऑस्ट्रेलियाई की ऐतिहासिक जीत
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने खरीदी चमचमाती Tesla Model Y, गाड़ी की नंबर प्लेट में छुपा है ये 'राज'
मेहदी हसन मीराज और तौहीद हृदोय की साझेदारी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा 222 रन का लक्ष्य
हत्यारोपित को आजीवन कारावास, न्यायालय ने 26 हजार रुपये के अर्थदंड की भी सुनाई सजा