बेतिया, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . लौरिया विधानसभा क्षेत्र के योगापट्टी प्रखंड स्थित नरसिंह नारायण स्टेडियम में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी एवं भाजपा विधायक विनय Biharी के समर्थन में हुई विशाल जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी. भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने मंच पर आते ही जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि “विनय Biharी कलाकारों के प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने मुंबई की चमक छोड़ जनता की सेवा को चुना.” निरहुआ ने अपने लोकप्रिय गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” और “निरहुआ रिक्शावाला” गाकर सभा स्थल को देशभक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया.
सभा को Uttar Pradesh के उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने भी संबोधित किया.
उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी चुनाव को पिकनिक की तरह लेते हैं—Haryana में जलेबी छानते हैं, अब Bihar में मछली पकड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने Bihar की माताओं-बहनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर दिया है. महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी गई और आगे 2 लाख रुपये देने की योजना है. पाठक ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “हम नौकरी देकर जमीन नहीं लेते, एनडीए विकास की राह दिखा रहा है, जबकि महागठबंधन घोटालों में उलझा है.”
भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने मंच पर आते ही जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि “विनय Biharी कलाकारों के प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने मुंबई की चमक छोड़ जनता की सेवा को चुना.” निरहुआ ने अपने लोकप्रिय गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” और “निरहुआ रिक्शावाला” गाकर सभा स्थल को देशभक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया. सभा का संचालन भाजपा नेता कौशल किशोर पांडेय ने किया. मंच पर विधायक विनय Biharी, विजय कुमार पांडेय, दीपक सिंह राजपूत, राजीव सिंह, रमेश राम, दिनेश यादव, सुरेश प्रसाद, चिंटू सिंह, लड्डू सिंह, आनंद सिंह सहित अनेक स्थानीय नेता उपस्थित रहे. “जय विनय Biharी” और “फिर आएगा एनडीए” के नारों से पूरा मैदान गूंजता रहा.
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like

PAK vs SA Highlights: क्विंटन डिकॉक ने 7 छक्कों की मदद से तूफानी शतक ठोका, 59 गेंद रहते साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया

अंक ज्योतिष : कैसे होते हैं मूलांक 2 के लोग? जानिए इनसे जुड़ी हर बात

Quinton de Kock के शतक का कमाल, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी

मुर्गा सुबह-सुबहˈ बांग क्यों देता है? उसे कैसे पता चलता है कि सूरज निकलने वाला है?﹒

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, रोहित-विराट को मौका, श्रेयस बाहर, पंत को मौका





