New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . त्यागराज इंडोर स्टेडियम में बुधवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने रोमांचक खेल दिखाते हुए तेलुगू टाइटंस को 50-45 से मात दी और फाइनल में जगह बना ली. अब पल्टन का सामना 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी से होगा.
पल्टन की जीत के हीरो रहे आदित्य शिंदे, जिन्होंने शानदार 22 रेड प्वाइंट झटके, जबकि अजीत पवार ने 10 डिफेंस प्वाइंट जोड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर, तेलुगू टाइटंस के लिए भरत ने 22 और Captain विजय मलिक ने 11 अंक जुटाए, लेकिन टीम का बोनस प्वाइंट्स पर अधिक निर्भर रहना भारी पड़ा.
टाइटंस ने शुरुआती मिनटों में दमदार शुरुआत की थी. भरत और डिफेंस की बदौलत टीम ने चौथे मिनट में ही 5-1 की बढ़त बना ली. भरत ने शानदार रेड करते हुए पल्टन को आलआउट कर स्कोर 10-1 कर दिया. हालांकि, पल्टन ने संयम के साथ वापसी की और पहले हाफ के अंत तक अंतर घटाकर 20-24 कर लिया.
दूसरे हाफ में पल्टन ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए टाइटंस पर दबाव बढ़ाया. आदित्य ने लगातार रेड में अंक बटोरे, वहीं अजीत ने डिफेंस में शानदार टैकल करते हुए भरत को कई बार रोका. 30वें मिनट में आदित्य के मल्टीपॉइंट रेड ने मैच का रुख बदल दिया, जिससे स्कोर 32-32 की बराबरी पर पहुंच गया.
इसके बाद पल्टन ने टाइटंस को तीसरी बार आलआउट किया और 38-37 की बढ़त ले ली. 35वें मिनट में आदित्य की दो अंकों की रेड और फिर छह खिलाड़ियों के डिफेंस के बीच चार अंक की सुपर रेड ने मुकाबले को लगभग पल्टन के पक्ष में कर दिया.
अंततः पुनेरी पल्टन ने चौथी बार टाइटंस को आलआउट करते हुए मुकाबला 50-45 से जीत लिया. यह जीत पल्टन के लिए बेहद खास रही क्योंकि टीम अब चार सीजन में तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि टाइटंस को एक और सीजन में निराशा का सामना करना पड़ा.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

टीचरˈ के साथ भागी छात्रा, लड़के वाले बोले- मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले﹒

देशभर में लागू हुआ न्यू बस बॉडी कोड... नई पॉलिसी तो बना दी, लेकिन नियम तोड़ने वालों का क्या?

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन आमंत्रित

मथुरा में कृष्णानगर और वृंदावन का इस्कॉन रोड सबसे महंगा... सर्किल रेट को लेकर प्रशासन की तैयारी जानिए

खेसारी पर हमलावर रवि किशन ने गोरखपुर को स्पेन जैसा बताया, अखिलेश यादव ने नक्शे वाली मौज ले ली





