मंगलाकाली मंदिर के पास 8090 वर्गमीटर भूमि पर करीब 6 माह में होगा निर्माण
औरैया, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया में परिवहन विभाग अब सीज किए गए वाहनों को सुरक्षित रूप से खड़ा करने में परेशान नहीं होगा. इसके लिए विभाग ने मंगलाकाली मंदिर के पास करीब 8090 वर्गमीटर क्षेत्रफल में नया यार्ड बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. यह यार्ड तैयार होने के बाद थानों और कोतवाली परिसरों के बाहर खड़े वाहनों की अव्यवस्था खत्म हो जाएगी और वाहनों की चोरी की घटनाओं पर भी रोक लगेगी.
अभी तक विभाग द्वारा कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए वाहनों को देवकली मंदिर के पास या थानों के बाहर खड़ा किया जाता था. ऐसे में सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी बड़ी चुनौती बनी रहती थी. देवकली मंदिर के पास खड़े वाहनों की निगरानी के लिए पुलिस लाइन से कर्मियों की ड्यूटी लगानी पड़ती थी.
वर्ष 2023 में देवकली मंदिर के पास से और अजीतमल कोतवाली से दो ट्रक चोरी हो जाने की घटनाओं ने विभाग को झकझोर दिया था. पुलिस ने दोनों वाहनों को दूसरे जनपद से बरामद किया था. इसके बाद से ही एक सुरक्षित और स्थायी यार्ड की जरूरत महसूस की जा रही थी.
विभाग ने करीब एक वर्ष पहले यार्ड निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है. देवकली के बीहड़ क्षेत्र में जमीन चयनित कर निर्माण कार्य शुरू कराया गया है, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के कारण फिलहाल कार्य रुका हुआ है.
एआरटीओ एन.सी. शर्मा ने बताया कि यार्ड का ले-आउट दोबारा शासन को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद करीब छह माह में यार्ड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
नए यार्ड के निर्माण से न केवल परिवहन विभाग को सुविधा मिलेगी बल्कि थानों के बाहर खड़े जब्त वाहनों से निजात मिलने के साथ-साथ चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

फतेहपुर: पेशी पर आया आरोपी, सजा का ऐलान सुनते ही कोर्ट कैंपस से फरार, अब तलाश रही पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

सौ रोगों की एक रामबाण औषधि, जो शरीर की हर समस्या को करे दूर

इंसान और पक्षियों के बीच की अनोखी दोस्ती का वीडियो वायरल

क्या इस G 20 समिट में अलग-थलग हो जाएगा 'त्रोइका' का एक पहिया? ट्रंप ने क्यों की बहिष्कार की घोषणा





