अलीपुरद्वार, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे राहुल लोहार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए है. मंगलवार को अलीपुरद्वार जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने पार्टी कार्यालय में राहुल को पार्टी का झंडा सौंपा.
राहुल लोहार ने 2024 के मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से जय प्रकाश टोप्पो के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, राहुल की हार के कारण भाजपा यह सीट हार गई.
इस दिन, तृणमूल जिलाध्यक्ष प्रकाश चिकबराइक ने कहा कि भाजपा ने चाय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है. जबकि चाय क्षेत्र से भाजपा के कई विधायक और सांसद है. राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों के लिए कई परियोजनाएं शुरू की है, लेकिन भाजपा नेता मनोज टिग्गा ने कुछ भी नहीं किया है. भाजपा नेताओं ने केवल झूठे वादे किए है. वे विभिन्न भ्रष्टाचारों में लिप्त है. यही कारण है कि राहुल लोहार जैसे नेता भाजपा से निराश थे. इसलिए वे भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गए.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
फोनपे पीजी, रुपे और जियोहॉटस्टार ने यूपीआई ऑटोपे के साथ सब्सक्रिप्शन पेमेंट को आसान बनाने के लिए की साझेदारी
आंध्र प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर 'ऑल इज वेल': राजीव रंजन
चारधाम यात्रा में हेली सेवाएं अब ज्यादा सुरक्षित, डीजीसीए की सख्त निगरानी
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने 'ई-श्रम पोर्टल' को सामाजिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ बताया