झज्जर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला में कलोई-दादरी तोय रोड पर Saturday सुबह यात्रियों से भरी एक बस और एक ट्रक में टक्कर हो गई. दुर्घटना में 40 से अधिक लोग घायल हो गए. ट्रक का चालक भी हादसे में घायल हुआ है. सभी घायलों को सिविल अस्पताल झज्जर में भर्ती करवाया गया है. प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि यह हादसा ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ.
दादरी तोय के निकट यह हादसा होते ही घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को और सरकारी एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी. पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारियों और ग्रामीणों ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को झज्जर अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल होने वालों में ट्रक चालक भी शामिल है. शुरुआती पूछताछ और जांच से पता लगा है कि यह दुर्घटना ट्रक चालक को नींद आने के कारण हुई. झज्जर शहर के सिलानी गेट से चली यह बस बहुराष्ट्रीय कंपनी पैनासोनिक में काम करने वाले करीब 50 कर्मचारियों को लेकर कंपनी की दादरी तोय औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी जा रही थी. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि झज्जर की तरफ से आई यह बस फरुखनगर की तरफ जा रही थी. इसी बीच सामने से अनियंत्रित होते हुए एक ट्रक रोड डिवाइडर पर करता हुआ बस के सामने आया और बस में सीधी टक्कर लगी. जिससे बस तुरंत पलट गई. बस में फंसे यात्री जाेर-जाेर से चिल्लाने लगे. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे वाले शीशे टूट गए और कई यात्री इसमें से बाहर आ गिरे.
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
बिहार चुनाव 2025: कम्युनिस्टों के गढ़ बिभूतिपुर में एनडीए के लिए जीत कितनी मुश्किल?
महाराष्ट्र : अमित शाह ने प्रवर शुगर फैक्ट्री में किया क्षमता विस्तार का शुभारंभ
तमिलनाडु भाजपा की सीएम स्टालिन से मांग, 'जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करें सुनिश्चित '
सीएम योगी के नेतृत्व में जारी मिशन कर्मयोगी अभियान में अब तक 3,900 कर्मचारी पंजीकृत, 21,150 कोर्स पूरे
AFG vs BAN 3rd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी