रामगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . चोरी का सोना गलाने में शहर के लोहार टोला में दुकान संचालक बाजीराव माली उस्ताद है. वह पिछले कई वर्षों से चोरों से औने पौने दाम पर सोना खरीदता रहा है. जिले की पुलिस के अलावा दूसरे जिले की पुलिस भी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए उसके दरवाजे पर दस्तक देती रही है. लेकिन विडंबना यह है कि पुलिस उसे जेल भेजने का प्रयास करती है तो बाजीराव अपना दांव चल देता है और वह साक्ष्य के अभाव में वह अक्सर पुलिस के शिकंजे बच निकलता है.
पुलिस के अनुसार चोरी का सोना जैसे ही बाजीराव माली तक पहुंचता है, वह उसका स्वरूप बदल देता है.
चितरपुर चट्टी बाजार स्थित केपी ज्वेलर्स के मालिक मिथुन सोनी और रामगढ़ के बाजीराव के पुराने संबंध हैं. मिथुन सोनी को सस्ते में सोना उपलब्ध कराने का काम बाजीराव ही करता रहा है. हजारीबाग जिले में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात का सारा माल रामगढ़ जिले में खपाया गया. इस सिंडिकेट के कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
चला रहा चोरी का सिंडिकेट
बाजीराव माली मूल रूप से Maharashtra का रहने वाला है. सांगली जिले के तासगांव का रहने वाला बाजीराव रामगढ़ में वर्षों से रह रहा है. यहां के सर्राफा बाजार से वह पूरी तरह से है और उसका संपर्क बड़े जेवर व्यापारियों से हो गया. अपने इसी संपर्क का फायदा उठाकर वह चोरी का माल खपाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

जबलपुरः अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फरमान के शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के आरोप

अखंड समाज, सार्वभौम व्यवस्था के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ जीवन विद्या सम्मेलन

शाहरुख खान ने थिएटर में दर्शकों के बीच काटा बर्थडे केक और की मुलाकात, मन्नत के बाहर खड़े फैंस करते रहे इंतजार

Shafali Verma ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाल दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनीं

फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई : जिलाधिकारी




