दमोह, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हिंडोरिया में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में Monday को अवैध उत्खनन करने वालों पर बडी कार्रवाई की गयी. खनिज विभाग की उपसंचालक फरहत जहां के द्वारा हिन्डोरिया के मुक्तिधाम के समीप की पहाडी के समीप अवैध उत्खनन में लगे 9 ट्रैक्टर-ट्राली एवं 1 जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है. इन सभी को हिन्डोरिया थाना परिसर में रखवाया गया है.
बताया जाता है कि जहां खनिज माफिया उत्खनन कर रहे थे वह भूमि राजस्व की है. कार्रवाई के संबध में कलेक्टर कोचर ने बताया कि अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी जिस पर त्वरित कार्यवाई करने के लिये उप संचालक खनिज फरहत जहां को निर्देश दिया गया. उन्होने बताया कि कार्यवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं खनिज उपसंचालक का कहना है कि उत्खनन एवं परिवहन में लगे वाहनों को जप्त किया गया है. खनिज विभाग के नियमों के अनुसार कार्यवाई की जा रही है. उक्त कार्यवाई से खनिज माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
एक दशक में कैसे 11 गुना बढ़ गए भारत के मेडल? वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐसे सुपर पावर बन गया देश
विक्रय करार से किसी को जमीन का स्वामित्व नहीं मिलता : हाईकोर्ट
नहाती नहीं है बीवी आती है बदबू,` मैडम मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी
कहीं भी कभी भी आ जाती है` गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड` रिज्यूमे,` लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी