ग्वालियर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज शुक्रवार को उप नगर ग्वालियर में 4.62 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिये उपनगर ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दौरान नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह 10 बजे सर्व प्रथम 42 लाख की लागत से वार्ड नंबर 15 में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा स्थल से जती की लाइन मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन जती की लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में करेंगे. इसके बाद वे 11 बजे 90.20 लाख की लागत से वार्ड नंबर 7 में सती Bihar मुख्य मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन सती Bihar मैदान में करेंगे. ऊर्जा मंत्री दोपहर 12 बजे 1.02 करोड़ की लागत से वार्ड नंबर 16 में चंदन पुरा से पुरानी रेशम मिल तक निर्मित होने वाले मुख्य मार्ग का भूमिपूजन रेशम मिल स्थित अखाड़ा मंदिर में करेंगे.
ऊर्जा मंत्री तोमर दोपहर 12.45 बजे 35.52 लाख की लागत से वार्ड नंबर 16 में सिंधिया पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन सिंधिया पार्क चंदन पुरा में करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे वार्ड 16 में ही 12.61 लाख की लागत से प्रगति नगर की विभिन्न गलियों में निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन प्रगति नगर स्थित शिव जी के मंदिर के पास करेंगे.
मंत्री तोमर दोपहर 2 बजे 67.6 लाख की लागत से वार्ड 16 में आनन्द नगर में निर्मित सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण आनंद नगर चौराहे पर करेंगे. इसके बाद वे शाम 4 बजे 58.89 लाख की लागत से वार्ड 3 में मानस Bihar तथा विवेक Bihar के मार्गों पर सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन मानस Bihar पार्क में करेंगे.
इसी कड़ी में सायंकाल 5 बजे 47.35 लाख की लागत से आदर्श क्लॉथ मिल सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन आदर्श क्लॉथ मिल स्थित शिव जी के मंदिर के पास करेंगे. ऊर्जा मंत्री शाम 6 बजे Football टूर्नामेंट की विजेता टीम तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जेसी मिल खेल मैदान शामिल होंगे. तोमर शाम 7 बजे 66.89 लाख की लागत से वार्ड नंबर 3 विनय नगर में निर्मित होने वाले देवस्थल पार्क निर्माण कार्य का भूमिपूजन देवस्थल पार्क प्रांगण विनय नगर में करेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
डेढ़ दिन में 500 से ज्यादा रन... जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहली पारी में इतना कूटा, गिर गए वेस्टइंडीज के कंधे
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी से रहा है याराना, जानें ये बातें
Mishri Lal Yadav Resigns After Speculation About Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की अटकलों के बाद विधायक मिश्री लाल यादव का बीजेपी से इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये आरोप
क्या 'दे दे प्यार दे 2' में मिलेगा आयशा के माता-पिता का अप्रूवल? जानें फिल्म की रिलीज डेट!
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का अंताक्षरी खेलना बना वायरल