उत्तर 24 परगना, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . West Bengal में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर जहां राजनीतिक गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं इसी बीच उत्तर 24 परगना जिले के घोला इलाके में एक घटना सामने आई है. यहां रात के अंधेरे में माकपा के स्थानीय पार्टी कार्यालय को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया.
माकपा ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों का हाथ होने का आरोप लगाया है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि यह इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी और काफी समय से बंद पड़ी थी.
यहां माकपा का एक पुराना कार्यालय था, जो कई वर्षों से बंद पड़ा था.
जानकारी के अनुसार, इमारत का छत काफी समय से टूट-फूट की हालत में था. बुधवार सुबह जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो देखा कि पूरी इमारत को बुलडोजर से गिरा दिया गया है.
इस घटना की खबर फैलते ही स्थानीय माकपा कार्यकर्ता और समर्थक मौके पर पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन करने लगे. मौके पर घोला थाने की पुलिस भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. माकपा नेताओं ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
माकपा का आरोप है कि यह घटना पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष के कारण की गई है. पार्टी का कहना है कि तृणमूल समर्थित लोगों ने जानबूझकर उनके कार्यालय को रातों-रात गिरा दिया ताकि इलाके में भय का माहौल बनाया जा सके.
दूसरी ओर, स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने माकपा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि माकपा का यह कार्यालय पिछले दस साल से बंद पड़ा था. इमारत जर्जर होने के कारण खुद ही गिर गई होगी. इसमें तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए झूठे आरोप लगा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

बिहार चुनाव: पहले चरण में इन 121 सीटों पर वोट कल, सम्राट-विजय, तेजस्वी और मैथिली-खेसारी जैसे चर्चित चेहरे मैदान में

इस राज्य में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं! 15 दिनों तक पूरे प्रदेश में रोड सेफ्टी कैंपेन

UP Board Datesheet 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 18 फरवरी से 10वीं 12वीं के एग्जाम

CJI Gavai News: न्यायपालिका के पास न तो तलवार की ताकत है और न ही शब्दों की....मुंबई में छात्रों से बोले सीजेआई गवई

बीजापुर मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए, तलाशी अभियान जारी





