रांची, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हिन्दू एकता मंच की ओर से गुरुवार को गोबिंदम मैरिज हॉल में छठ महापर्व के अवसर पर लगभग 200 छठ वर्ती के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया.
इस आयोजन के मुख्य संरक्षक कुंदन कुमार ने इस मौके पर कहा कि यह महापर्व Jharkhand में भी बहुत भव्य रूप से मनाया जाता है और बहुत से लोग Assamर्थता के कारण पर्व नहीं कर पाते हैं. इसे ध्यान में रखकर यह आयोजन किया जा रहा है.
कुंदन कुमार ने बाद में आए लोगों को पूजा सामग्री देने की घोषणा की. इस कार्यक्रम में डूमरदग्गा के पूर्व मुखिया जुगुन मुंडा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तहर का कार्य बहुत ही सराहनीय है. इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है. आयोजन के मुख्य भूमिका में सूरज पासवान (मुंडा) का रहा. मौके पर उन्होंने कहा कि हमलोग इस वर्ष पहली बार कार्यक्रम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में कार्यक्रम को और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा.
आयोजन को सफल बनाने में गोविंद दुबे, सूरज पासवान, पवन कुमार, अशोक ओहदार, प्रकाश रंजन, बबलू तिवारी, संतोष सिंह, राम ओहदार, सुमित सिंह, कविलाश कुमार,शैलेश कुमार महतो,रितेश तिवारी, रविकांत सिंह, मनोज नायक, रवि रंजन, जय सुमित, मनोज सिंह सहित अन्य शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

Beauty Tips: चावल के आटे का इस प्रकार करें उपयोग, चमक जाएगी चेहरे की खूबसूरती

तमिल अभिनेताओं पर ईडी की कार्रवाई, कोकीन तस्करी से जुड़े मामले में श्रीकांत और कृष्ण कुमार को भेजा समन

जीएसटी सुधार कर्नाटक की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

अमेरिका अब कनाडा से व्यापार वार्ता नहीं करेगा

24 बांग्लादेशी नागरिकाें की रिहाई के लिए यूएई से अनुराेध करेंगे यूनुस




