मालदा, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हरिश्चंद्रपुर-1 पंचायत समिति के शिक्षा कर्माध्यक्ष और वकील नरेंद्रनाथ साहा (45) की Monday देर रात एक दुर्घटना में मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हो गए है. यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के कोनुआभवानीपुर इलाके में हुई है. घायलों के नाम शेखर साहा, शशांक
साहा, मनोज कुमार दास और पुलक साहा है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, Monday देर रात पांच लोग सड़क किनारे खड़े थे. उसी समय तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना में नरेंद्रनाथ साहा की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर शेखर को सिलीगुड़ी और शशांक को रायगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बाकी दो घायलों में से एक को मालदा मेडिकल कॉलेज और दूसरे का रायगंज मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घातक वाहन को जब्त कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
टेलर स्विफ्ट ने सेलेना गोमेज़ की शादी में दोस्ती का जश्न मनाया
बिहार की शिक्षिका का टिकट के बिना यात्रा करना बना विवाद का विषय
₹10,000 की SIP से करोड़पति बनने का रहस्य: जानें कैसे
मेघालय: रिश्वतखोरी मामले में डाक विभाग के तीन अधिकारी गिरफ्तार
नवादा में अंतर्राज्यीय ट्रक लूट गिराह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार