पटना, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में देररात हुए हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी में हुआ है. यहां एक कच्चे मकान के गिर जाने से गृहस्वामी समेत पांच लोगों के प्राण पखेरू उड़ गए. दानापुर Bihar की राजधानी से लगभग 14 किलोमीटर दूर है.
ग्रामीणों के अनुसार, मकान के गिरने की आवाज सुनते ही सबसे पहले पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
यह हादसा बबलू खान (32) के परिवार के साथ हुआ. बबलू इंदिरा आवास योजना के तहत बने इस मकान में पत्नी रौशन खातून (30), पुत्र मोहम्मद चांद (10), पुत्री रुखशार (12) और चांदनी (2) के साथ रह रहे थे. हादसे के वक्त पांचों सो रहे थे. थाना अध्यक्ष विनोद ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

मल्टीप्लेक्स में महंगे सामान पर उठे सवाल, सिनेमावाले बोले- हमारी मजबूरी है, लोगों ने थिएटर से दूरी बना ली

Margashirsha Purnima 2025 : क्या है मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूजन विधि, कैसे करें भगवान विष्णु की आराधना

बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क कर पार रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत, दो घायल

केला और काली मिर्च के सेवन से बनाए भरपूर सेहत, हड्डियां और इम्यून सिस्टम होंगे मजबूत

मंदिर के चबूतरे की खुदाई में निकला जेवर से भरा पीतल का गिलास, फर्रुखाबाद के इस गांव में मच गई लूट





