बीकानेर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जन लोकनायक व स्वतंत्रता सैनानी स्व. मुरलीधर व्यास का भव्य स्मारक रेल्वे स्टेशन पर पांच दशकों से अधिक समय से स्थापित है. स्मारक के साथ पिछले दिनों रेल्वे प्रशासन द्वारा लोकनायक की मूर्ति के साथ छेड़खानी की गई जिसका विरोध सर्व समाज की जाति ने करके रेल्वे प्रशासन को रूकवाया.
इसी संदर्भ में शुक्रवार काे रेलवे प्रशासन के साथ सर्व समाज की बैठक आहूत की गई. बैठक में बीकानेर पश्चिमी विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व केबिनेट मंत्री बुलाकी दास कल्ला, भंवर पुरोहित, हेमंत किराडू, सर्व कामगार सेवा संघ Rajasthan के प्रदेशाध्यक्ष सहित शहर के प्रबुद्धजन सभागार में उपस्थित रहे.
रेल्वे प्रशासन के प्रतिनिधि एवं सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कि रेल्वे प्रशासन द्वारा निर्माण के दौरान लोकनायक मुरलीधर व्यास की मूर्ति को यथा स्थान ही रखा जायेगा एवं स्टेशन के पुनर्निर्माण के समय मूर्ति के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नही की जायेगी. जिस पर उपस्थित स्वजनों की सहमति बनी. बैठक के दौरान पश्चिमी विधायक ने डी आर एम को बैठक की कार्रवाई व जनता की भावनाओं से भी अवगत करवाया. मौके पर आर एस हर्ष, विष्णु दत्त, विप्लव व्यास,शिव कुमार रंगा, चैनाराम, गोविंद जोशी, जय प्रकाश व्यास, नरेंद्र आचार्य, आरती पुरोहित, फरसा हर्ष, संतोष व्यास, नवल पुरोहित सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
चेंबर ने उपायुक्त से पंडरा की जगह अन्य स्थान पर मतगणना कराने का किया आग्रह
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने` के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का खुलासा
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया