New Delhi, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली उच्च न्यायालय को आज तीन नये जज मिले. चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने मंगलवार को तीनों जजों को शपथ दिलाई. चीफ जस्टिस ने जिन जजों को शपथ दिलाई उनमें जस्टिस दिनेश मेहता, जस्टिस अवनीश झींगन और जस्टिस चंद्रशेखरन सुधा शामिल हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय में इन तीन जजों के साथ ही कुल जजों की संख्या 44 हो गई है. दिल्ली उच्च न्यायालय में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 60 है. जस्टिस मेहता और जस्टिस झींगन इसके पहले Rajasthan उच्च न्यायालय में जज थे. जस्टिस सुधा इसके पहले केरल उच्च न्यायालय में जज थीं. President द्रौपदी मुर्मु ने इन जजों के ट्रांसफर का आदेश 14 अक्टूबर को जारी किया था. इसके पहले अगस्त में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विभिन्न उच्च न्यायालयों के 14 जजों के ट्रांसफर का आदेश दिया था, जिनमें इन तीनों जजों का नाम शामिल था.
जस्टिस मेहता को 16 नवंबर, 2016 को Rajasthan उच्च न्यायालय का जज नियुक्त किया गया था. जस्टिस झींगन को जुलाई, 2017 में Punjab और Haryana उच्च न्यायालय का जज नियुक्त किया गया था. बाद में जस्टिस झींगन को 01 नवंबर, 2023 को Rajasthan उच्च न्यायालय में जज के रुप में ट्रांसफर किया गया था. जस्टिस सुधा 20 अक्टूबर, 2021 को केरल उच्च न्यायालय का जज नियुक्त किया गया था.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like

एमपी में आदिवासी वोटरों के वोट काटने की साजिश... SIR को उमंग सिंघार का 'डर', कई खामियां गिनाई

High Court Vacancy 2025: एमपी हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ये डिग्री है तो मिलेगी बढ़िया सैलरी

हमास पर तिलमिलाए नेतन्याहू, गाजा में आईडीएफ ने बरसाया बम, ट्रंप ने इजरायली हमले का किया समर्थन

नागपुर में हाइवे पर डटे किसान, बच्चू कडू ने मुंबई जाने से किया इनकार, दूसरे दिन भी लगा रहा NH-44 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम

Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव?





