Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने जमीन खरीदवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पीजीआई स्थित लखनऊ से Saturday को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मूलरूप से उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी अनुराग सिंह पुत्र राम कुमार सिंह वर्तमान में लखनऊ स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 बी में रह रहा था. इस पर आराेप है कि वर्ष 2023 में कुंदन गेस्ट हाउस के समीप स्थित जमीन दिलाने के नाम से एक व्यक्ति से रूपया लिया था. हालांकि बाद में पीड़ित व्यक्ति ने इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. जार्जटाउन पुलिस इसकी विवेचना कर रही थी. जिसे Saturday को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

दिल्ली- गुड़गांव के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे से सफर महंगा, बिजवासन टोल प्लाजा शुरू, देखें पूरी चार्ज लिस्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही! ATC ने महीनों पहले ही दिया था खतरे का सिग्नल, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

आंखों में जलन सांसों में चुभन! नोएडा में सर्दी और स्मॉग का डबल अटैक, AQI 692 पर पहुंचने से हालत खराब

शख्स नेˈ बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश﹒

KL Rahul की बीवी का चेहरा इतना भी बेदाग नहीं, रोजाना करती हैं ये देसी जुगाड़, 2 मिनट की बात है आप भी करो ट्राई





