-वंदे भारत के चलने से होगा चित्रकूट का पर्यटन विकास-आर के सिंह पटेल
– खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की समय-सारिणी जारी
चित्रकूट,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के अवसर पर बुंदेलखंड क्षेत्र को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिली है. खजुराहो से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय-सारिणी जारी कर दी गई है. इस नई सेवा से मध्यप्रदेश और Uttar Pradesh के बीच न केवल रेल संपर्क मजबूत होगा बल्कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचना भी पहले से आसान हो जाएगा. यह ट्रेन खजुराहो से दोपहर 3ः20 बजे रवाना होगी और महोबा, बांदा होते हुए चित्रकूट धाम स्टेशन पर शाम 6ः13 बजे पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन Prayagraj और विंध्याचल से गुजरते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं वाराणसी से ट्रेन सुबह 5.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगी.
बुंदेलखंड के कद्दावर राजनेता एवं बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन बुंदेलखंड के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. यह क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव देगी. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई गति प्रदान करेगी. खजुराहो, चित्रकूट, Prayagraj और वाराणसी जैसे तीर्थस्थलों को जोड़ने वाली यह वंदे भारत ट्रेन “संस्कृति और श्रद्धा के मार्ग” को और भी सशक्त बनाएगी. इससे वाराणसी, खजुराहो के साथ – साथ भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट का भी पर्यटन विकास होगा. उन्होने दीपावली पर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देने के लिए मोदी सरकार का आभार जताया है.
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर TTP आतंकियों का कब्जा! घुसने से भी डर रही जिहादी मुनीर की पंजाबी सेना, डूरंड लाइन खत्म?

Vastu Signs : 7 वास्तु चिन्ह जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करेंगे

सुरक्षा परिषद का एक सदस्य आतंकी संगठनों का हितैषी... जयंशकर ने पहलगाम अटैक का जिक्र कर UN की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

चार दिन बाद खुली थोक सब्जी मंडी, मिली राहत

Bedroom Vastu Tips : वास्तु दोष से बढ़ती हैं शादी में दूरियां, बेडरूम में ये बदलाव करें





