अगली ख़बर
Newszop

एम्बेलिश मिसेज़ इंडिया 2025 की पांच विजेता दुबई में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Send Push

-Uttarakhand की संस्कृति का मंच से करेंगी प्रदर्शन

देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . एम्बेलिश टेलेंट मैनेजमेंट की ओर से कराई गई एम्बेलिश मिसेज़ इंडिया 2025 की पांच विजेता दुबई में आयोजित होने वाले मिसेज़ टूरिज़्म 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जहां विशेष तौर से पहाड़ी परम्परा को मंच से प्रदर्शित करने किया जाएगा. ये कॉन्टेस्ट 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक दुबई में आयोजित होने जा रहा है.

एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की निदेशक ख्याति शर्मा ने बताया कि Uttarakhand से डॉ. ममता, प्रमिला तोमर, प्रसन्ना चंद्रा, रंजना डोभाल और सरिता कंडवाल इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि दुनियाभर के 70 से अधिक देशों की भागीदारी वाले इस मंच पर ये पांच प्रेरणादायी महिलाएं न केवल Indian नारी की शक्ति, सौंदर्य और गरिमा को प्रस्तुत करेंगी, बल्कि Uttarakhand की समृद्ध पहाड़ी संस्कृति को भी विश्व के सामने लाएंगी. राष्ट्रीय परिधानों में पारंपरिक नथ पहनकर Indian ता और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रदर्शित करेंगी.

ख्याति ने बताया कि जौनसार, हल्द्वानी, गढ़वाल, देहरादून और पौड़ी जैसे विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती ये विजेता Uttarakhand की परंपराओं के साथ-साथ पूरे भारत की पहचान को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करेंगी. उन्हाेंने बताया कि एम्बेलिश टेलेंट मैनेजमेंट भारत के लिए मिसेज़ टूरिज़्म की आधिकारिक फ्रैंचाइज़ी होल्डर हैं और वे सुनिश्चित करती हैं कि भारत से चयनित विजेता पूरी तैयारी, आत्मविश्वास और गरिमा के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करें और ये Uttarakhand के लिए गौरांवित करने वाला पल होगा, जबकि हमारी पांच विजेता दुबई में रैंप वॉक कर अपने राज्य का नाम रोशन करेंगी.

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें