New Delhi, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने छठ पर्व की तैयारियों के तहत बुधवार को वजीराबाद स्थित सूर घाट और उत्तरी दिल्ली स्थित प्रेमबाड़ी पुल से एयू ब्लॉक तक मुनक नहर के किनारे बन रहे छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान Chief Minister ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए. उन्होंने घाट निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सफाई- स्वच्छता आदि की प्रगति की जानकारी भी ली.
Chief Minister सबसे पहले सूर घाट पहुंची. वहां निरीक्षण के दौरान उनके साथ दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा व विधायक अभय वर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. Chief Minister ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. Chief Minister का स्पष्ट निर्देश दिया कि घाट पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और भीड़ प्रबंधन की सभी तैयारियाँ समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएं, ताकि छठ पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. Chief Minister ने यह भी कहा चूंकि इस घाट पर लाखों श्रद्धालु आएंगे, इसलिए यहां यातायात व्यवस्था के लिए भी व्यापक इंतजाम किए जाएं.
Chief Minister इसके बाद मुनक नहर पहुंची, जहां छठ व्रतधारियों के लिए बड़े स्तर पर घाटों का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरे में उनके साथ स्थानीय पार्षद अमित नागपाल, समाजसेवी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. Chief Minister ने वहां बन रहे घाटों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका निर्माण इस तरह से किया जाए कि किसी भी व्रतधारी को परेशानी न हो. घाटों पर सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए. निरीक्षण के दौरान Chief Minister ने स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं से संवाद भी किया.
Chief Minister के अनुसार Haryana से निकलकर दिल्ली से गुजरने वाली मुनक नहर पर छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं, जिससे पहले भारी भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती थी. लेकिन इस वर्ष, सरकार ने समय रहते सफाई अभियान, डिसिल्टिंग कार्य और घाट निर्माण प्रारंभ कर दिया है. अब तक यहां से ट्रकों के माध्यम से सिल्ट हटाई जा चुकी है और यह कार्य तेजी से जारी है ताकि छठ पर्व पर कोई असुविधा न हो.
Chief Minister ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि छठ पर्व केवल एक धार्मिक आयोजन न होकर, स्वच्छता, संस्कृति और सुशासन का प्रतीक बने. सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभाव रूप से कार्यरत है कि हर श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सके. दिल्ली सरकार इसके लिए पूरी तत्परता, कार्यकुशला व समर्पण भाव से कार्य कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
कौन हैं RJD को छोड़ BJP में शामिल होने वाले अनिल सहनी? सीबीआई अदालत ने ठहराया था दोषी
दिल्ली कैंट में इंटरनेशनल पोलो कप का भव्य आगाज, भारत और अर्जेंटीना की टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
सऊदी के लिए भाड़े पर लड़ेंगे 25,000 पाकिस्तानी सैनिक, मुनीर- MBS डिफेंस डील पर बड़ा खुलासा, चीनी J-10 और भारत का भी जिक्र
चीन ने रूसी तेल कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों का 'विरोध' किया
जमशेदपुर से मुंबई, भुज और उदयपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें ,अगले एक महीने के लिए कई ट्रेनें रद्द, जानिए क्यों?