चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Punjabी गायक बब्बू मान अपने नए गीत को लेकर विवादों में घिर गए हैं. Punjab में हिंदू संगठनों ने गीत के टाइटल पर आपत्ति जताई है. करीब दो दशक पहले भी आए बब्बू मान के गीत विवादों में घिरते रहे हैं. करीब तीन दिन पहले दीपावली के अवसर पर बब्बू मान ने अपने ऑफिशियल चैनल पर नया एलबम लांच किया है, जिसका टाइटल ‘ब्लैक दीवाली’ रखा है.
बब्बू मान के इस गीत को उनके फैन्स खूब प्यार दे रहे हैं. यूट्यूब पर इस गीत को 5.92 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और 5923 कमेंट हो चुके हैं. Punjab में अक्सर जब भी कोई बड़ी घटनाएं होती हैं, तो अलग-अलग संगठन काली दिवाली मनाने की बात करते हैं. शिव सेना नेता अमित अरोड़ा ने बब्बू मान के इस गीत के टाइटल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिवाली को काली कहना या लिखना सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ है. उनका कहना है कि दिवाली सनातन की आस्था का प्रतीक है. इस दिन भगवान राम अयोध्या लौटकर आए थे. इंस्टाग्राम पर फैन्स ने बब्बू मान को लिखा है कि वो उसके फैंस हैं, लेकिन उनके गीत का टाइटल हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाता है. उन्होंने कमेंट में लिखा है प्लीज गाने का टाइटल बदल दो.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
PM Vishwakarma Yojana : कारीगरों के लिए ₹3 लाख लोन और फ्री ट्रेनिंग
पाकिस्तान: इमरान खान की बहन होंगी गिरफ्तार, आतंकवाद निरोधी अदालत ने पुलिस को दिया निर्देश
जब शम्मी कपूर ने एक दुर्घटना को फिल्म के यादगार सीन में बदल दिया
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी खरीदी और 16 लाख` रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
8वां वेतन आयोग: सैलरी में कितनी बढ़ोतरी? जानिए चौंकाने वाले अनुमान!