इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही के दिनों में एक के बाद एक कई दर्दनाक सड़क हादसे सामने आए हैं। अब अब जोधपुर के फलोदी से ऐसी खबर सामने आई है।
यहां पर बीकानेर में कोलायत दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसने से 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। इस सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुख प्रकट किया है।
पीएम मोदी ने इस हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक: भजनलाल
सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
अशोक गहलोत ने कही ये बात
अशोक गहलोत ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोडा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
PC:jagran
 अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

बिहार में थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, जानिए कहां-कहां डाले जाएंगे वोट

क्या है 'टेक डिप्लोमेसी', विदेशी मेहमानों को गैजेट गिफ्ट देकर क्या जताता है चीन?

पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ देगी एनडीए की जीत: पीएम मोदी

राहुल गांधी की आलोचना पर ही NDA का ध्यान... सहारनपुर MP इमरान मसूद का हमला, बिहार में मूल मुद्दों से भटके

जंगलराज में डर लगता था, नीतीश कुमार की सरकार में सुरक्षित हूं : पाखी हेगड़े




