जयपुर। राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भजनलाल शर्मा ने फिर से बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार एवं आय से अधिक 7 प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृति देते हुए आरोपित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने का अनुमोदन किया है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल ने भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम-2018 की धारा 17-ए के अंतर्गत भी एक प्रकरण में विस्तृत जांच एवं अनुसंधान करने का अनुमोदन किया है।
सीएम भजनलाल ने इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिरूपण एवं आपराधिक षड़यंत्र के 1 प्रकरण में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के निलंबित एक अधिकारी के विरूद्ध सीसीए नियम-16 के अंतर्गत दो अनुशासनात्मक जांच प्रारंभ करने का भी अनुमोदन किया है। इसी प्रकार सेवारत अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के 3 गंभीर प्रकरणों में वार्षिक वेतन वृद्धि रोक कर दंडित किया है। वहीं, नियम-16 सीसीए में जांच निष्कर्ष का अनुमोदन करते हुए 3 प्रकरणों को राज्यपाल के अनुमोदन हेतु अग्रेषित किया है।
राज्यपाल से अनुमोदित 2 प्रकरणों में पेंशन रोक कर दण्डित किया
मुख्यमंत्री भजनलाल ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरूद्ध राज्यपाल से अनुमोदित 2 प्रकरणों में पेंशन रोक कर दण्डित किया है। वहीं सीसीए नियम-34 के तहत अपील याचिका को भी खारिज करते हुए पूर्व प्रदत्त दण्ड को यथावत रखा गया है। सीएम ने लघु शास्ति के 2 प्रकरणों में सीसीए नियम-23 के अन्तर्गत प्रस्तुत अपील को स्वीकार करते हुए 2 अधिकारियों को राहत प्रदान की है। वहीं, वृहत शास्ति के 1 प्रकरण में भी आरोप प्रमाणित नहीं होने पर बरी किया गया।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारियों के खिलाफ याचिका दाखिल
Garuda Purana: मौत से पहले नजर आने लगती है ये चीजें, गरुड़ पुराण में किया गया है वर्णन
उत्तरकाशी की यमुना वेली में नुकसान का आंकलन करने पहुंची पीएनडीए की टीम
बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए में मतभेद, बीजेपी और जेडीयू के चुनावी एजेंडे में दूरी
सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी में विराट कोहली को पछाड़कर बनाए 2 T20I World Record, जिनका टूटना होगा नहीं आसान