खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैँ। दोनों का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में किया गया है। हालांकि रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है।
उनके स्थान पर शुभगिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने के बाद रोहित शर्मा का पहली बार रिएक्शन सामने आया है। मंगलवार को सीएट अवॉर्ड्स समारोह के दौरान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई।
उन्होंने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना और वहां जाकर खेलना बहुत पसंद है। वहां के लोग क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है। इसी कारण उनका चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया गया है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बलरामपुर : स्व-सहायता समूह से जुड़कर सुनीता ने लिखी आत्मनिर्भरता की कहानी
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं` बहू सामने आई सारी बातें
बिना ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है` कैश अपना ले ये टिप्स
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने