इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकारमें कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अब आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल को एक सलाह दे डाली है। खबरों के अनुसार, भाजपा नेता ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने जिस तरह नरेश मीणा के मंच से उनके लिए शब्दों का प्रयोग किया, वह अनुचित था। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अब नागौर सांसद बेनीवाल को सलाह देते हुए बोल दिया कि सोच-समझकर बोलना चाहिए। मैंने हमेशा समाज के युवाओं को आगे बढ़ाया है, एक लंबी लिस्ट है जिन लोगों को मैंने राजनीति में आगे बढ़ाया और आज वे अलग-अलग पदों पर आसीन हैं।
इस दौरान मीणा ने ये बोल दिया कि उनका राजनीतिक कॅरियर संघर्ष से बना है, मैंने यह मुकाम किसी चुनावी रैली या किसी के सहारे नहीं बनाया है। प्रदेश में आरएलपी या तीसरे मोर्चे की संभावनाओं पर भी किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह प्रयोग पहले भी किया जा चुका है और हर बार असफल रहा है।प्रदेश की सियासत में यह संभव नहीं है। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी बोल दिया कि आरएलपी कामयाब होती है किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता तो अच्छी बात है।
राजे और भजनलाल दोनों का एक रथ पर सवार होकर प्रचार करना कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक संदेश
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने अंता विधानसभा सीट के उप चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक साथ चुनाव प्रचार करने को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने इसे पार्टी एकजुटता का बड़ा संकेत बताया। दोनों नेताओं का एक रथ पर सवार होकर प्रचार करना कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक संदेश है।
PC:hindi.moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

घाटशिला उपचुनाव: हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल की पहली परीक्षा, JMM की जीत का अंतर बढ़ेगा या BJP की रणनीति होगी सफल

Telusu Kada: OTT पर आने वाली रोमांटिक ड्रामा की कहानी और कास्ट

90 के दशक के बाद अब शान के साथ भजनों को गाना भावनात्मक रूप से बेहद खास : सोनू निगम

इस कारणˈ लड़कों को पसंद आती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रोहित और बुमराह नहीं, Hashim Amla ने अपनी ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग XI में इन तीन भारतीय स्टार्स को दी जगह





