इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरे की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंग। पीएम मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा से केंद्र व राज्य सरकार की लगभग एक लाख 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।
लेकिन उसके पहले गृह मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर का दौरा करने वाले हैं, जहां वह नेत्रहीन महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर 3.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.55 बजे एयरपोर्ट से महाविद्यालय के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम रामराज नगर चोखा में शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे।
pc- tv9
You may also like
उदयपुर में आज 7 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में निर्धारित बिजली कटौती, जानें कहाँ-कहाँ रहेगा असर
अपार्टमेंट के बेसमेंट में हुआ धमाका, फर्श में आई दरार, दिल्ली के द्वारका में दिल दहलाने वाला हादसा
संबंध बनाए, मर्डर किया, फिर घर में ही दफना दी गर्लफ्रेंड की लाश… उसी पर खटिया डाल सोता रहा बॉयफ्रेंड, ऐसे खुली पोल
फोटोग्राफर ने दूल्हे के सामने ही डिलीट` कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल
GST 2.0: सिर्फ 9 दिन में बिक गईं 2500 मर्सिडीज-बेंज, सितंबर में कंपनी ने कार बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, अक्टूबर में भी होगा धमाका