इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर बस में आग लगने से लगभग 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे को अभी 10 दिन ही हुए होंगे की एक और ऐसा ही भयानक हादसा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हो गया। यहा भी एक बस आग गोला बन गई। बस में 41 लोग सवार थे और उनमें से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। खबरों की माने तो यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुआ।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह हादसा रात के वक्त हुआ, इस हादसे से चीख-पुकार मच गई, हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की इस बस में 41 पैसेंजर्स सवार थे, प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 41 लोग सवार थे, बताया जा रहा हैं कि दस दौरान बाइक बस से टकरा गई। कहा जा रहा हैं कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई, पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।.
कुरनूल बस हादसा
दरअसल, कुरनूल बस हादसे की असली वजह एक बाइकर निकला, जी हां, बाइकर भी बस के रास्ते ही जा रहा था, उस समय तेज बारिश हो रही थी, सड़क पर टायर फिसलने की स्थिति बन गई थी, बावजूद इसके कुरनूल का बाइकर शिवशंकर अपनी बाइक तेज चला रहा था, वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया आखिरकार बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे आ गई और डीजल टैंकर से टकरा गई, इस कारण ही बस में भयंकर आग लग गई। बाइकर बस के नीचे ही मर गया, मगर आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।
pc- thefederal.com
You may also like

हिमाचल में सरकारी स्कूल का नशेड़ी टीचर सस्पेंड, रोज शराब पीकर आता था स्कूल, SDM ने छापा मारा तो भी नशे में मिला

SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट कब आएगा? कहां ओर कैसे मिलेगा स्कोरकार्ड

कनाडा का एक विज्ञापन क्यों ट्रंप को अखर गया? व्यापार के लिए पीएम मार्क कार्नी ने लिया यूटर्न

Amla Navami Muhurat : आंवला नवमी पर कब करें पूजन और परिक्रमा, जानें सम्पूर्ण पूजा विधि

पंजाब से सिंध तक हाई अलर्ट पर पाकिस्तानी सेना... भारत के युद्धाभ्यास ऐलान से खौफ में मुनीर, जानें ऑपरेशन सिंदूर से भी बड़ा डर





