इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी हैं। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी। इसमें अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे।
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब निजी कारणों से स्टार स्पिनर एडम जाम्पा सीरीज के पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से उनकी जगह लेग स्पिनर तनवीर संघा को ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार एडम जाम्पा जल्दी ही पिता बनने वाले हैं। इसी कारण से वह भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेले थे। हां दूसरे वनडे मैच में वह खेले और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे और कुल चार विकेट हासिल किए थे। आखिरी वनडे मैच में भी उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी। लेकिन अब उनके पहले टी20 मैच से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की परेशानी जरूर बढ़ी है।
pc- espncricinfo.com
You may also like

FDI Limit Hike: सरकारी बैंकों को ये कैसा 'इंजेक्शन' लगाने की तैयारी, टूट जाएगी पुरानी 'दीवार'... पलट जाएगी किस्मत?

विजय गोयल की मांग, देशभर में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए 'नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट' नीति बने

श्रेयस अय्यर की अब कैसी है तबीयत? स्प्लीन में लगी चोट कितनी ख़तरनाक, क्या काम करता है ये अंग

प्रतिका रावल की जगह इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री... वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुई थी बाहर, अब टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी

AUS vs IND 1st T20I Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी





