इंटरनेट डेस्क। देशभर में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के ताजा भाव जारी कर दिए है। ऐसे में आप भी अगर गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे हैं तो आप आज के रेट जान ले। वैसे बात आज की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल डीजल के दाम में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। बीते कुछ समय से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज महीने की 12 सितंबर की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है।
कब हुआ था रेटों में बड़ा बदलाव
आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
राजस्थान में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल की कीमतें
राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.59 रुपये प्रति लीटर है, राजस्थान में कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं राजस्थान में आज भी डीज़ल की औसत कीमत 91.03 रुपये प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में डीज़ल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
आज के भाव
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 और डीजल का भाव 87.67 रुपये प्रति लीटर चल रहा है, मुंबई में पेट्रोल 103.50 तो डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है, कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 105.41 और 92.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, उधर चेन्नई में पेट्रोल 100.80 तो डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
pc- informalnewz.com
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज