अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों को लिए मदन राठौड़ ने की सरकार से गिरदावरी की मांग, मिले उचित मुआवजा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय बेमौसम बारिश हो रही हैं और ऐसे में खेतों में खड़ी फसले चौपट हो गई है। फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हलचल भी तेज हो चुकी हैं इस नुकसान की भरपाई के लिए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है, जिसने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने वीडियो जारी करते हुए कहा, बेमौसम बारिश से जिन किसानों की फसल खराब हुई है, वहां सरकार को तुरंत गिरदावरी करवानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जहां-जहां नुकसान हुआ है, वहां के किसानों को नियमानुसार उचित मुआवजा मिले।

दिवाली के बाद से राजस्थान में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को जयपुर, उदयपुर और बूंदी सहित कई जिलों में भारी बरसात दर्ज की गई है।

pc- firstindianews.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें