Joke 1:
संता को 3-4 लोग पीट रहे थे,
उतने में उसका साढूभाई आया ।
संता – मुझे मारा वो चलेगा, पर खबरदार अगर
मेरे साढूभाई को हाथ भी लगाया तो…
उनलोगों ने उसके साढूभाई को भी धो डाला…
साढूभाई – अबे साले, तू तो पिट रहा था,
फिर तुने मुझे क्यों पिटवाया…
संता – ताकि बाद में तू ससुराल में जाकर ये बात ना बोले कि,
मुझे 3-4 लोग धो रहे थे ।
Joke 2:
संता एक किराए के कमरे में गया और बोला–
नहीं नहीं… मैं यहा तो बिलकुल नहीं रहूँगा…
इतना छोटा-सा कमरा,
उपर से ना खिड़की, ना बाथरूम और ना ही टोईलेट…
मुझे मेरे पैसे वापस चाहिये बस…
अपार्टमेन्ट का मालिक – अरे पर ये…
सांता – नहीं नहीं… पैसे वापस ही चाहिये मुझे तो बस…
अपार्टमेन्ट का मालिक – अबे गवार आदमी,
ये लिफ्ट है, मकान उपर है…

Joke 3:
हमारी शराफत और मासूमियत का
आलम क्या बताये तुम्हें
हम भी उन बच्चों में शामिल थे जो
समझते थे कि,
चुम्मा ले लेने से बच्चा पैदा हो जाता है…
Joke 4:
एक प्लेन तूफान में फँस गया…
पायलट ने कहा – किसी को बचने की दुआ आती है क्या ?
एक बाबा खुश होकर बोला – जी हाँ, मुझे आती है ।
पायलॉट – तो ठीक है बाबा…
आप दुआ करते बैठिये, एक पेराशूट कम है ।

Joke 5:
पति को भोजपुरी बोलने का भूत सवार हुआ ।
कहीं से उसने एक शायरी सुनी,
और उसने अपनी पत्नी को वो भोजपुरी शायरी सुनाई….
अर्ज है…
ताजमहल कउन चीज बा,
हम एकरो से बड़ इमारत बनवा देब,
मुमताज तो मर के दफन भइल रहे,
तोके ससुरी हम जिंदे दफना देब…
पति अब ICU में है…
You may also like
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
ब्लड प्रेशर: जानें इसके खतरनाक प्रभाव और नियंत्रण के उपाय