इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2 नवंबर को दोनों टीमें वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेंगी, भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, जबकि अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की की है।
रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा?
वर्ल्ड कप 2025 में कई मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, नवी मुंबई में भी कई मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो चुके हैं, ऐसे में 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगर बारिश की वजह से खेल बाधित होता है तो मुकाबला 3 नवंबर को खेला जाएगा, फाइनल के लिए 3 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है, अगर 3 नवंबर को भी बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाता है और नतीजा नहीं निकलता है तो अंक तालिका में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम को विजेता
घोषित कर दिया जाएगा।
क्योंकि अंक तालिका में साउथ अफ्रीका के पास 10 अंक है, जबकि भारत के पास 7 अंक है, इसलिए साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चौंपियन बन जाएगी। एक्यू वेदर की रिपोर्ट्स के अनुसार 2 नवंबर को नवी मुंबई का तापमान 31 डिग्री रहेगा, जबकि बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है।
pc- .insidesport.in
You may also like

तेजस्वी जब अपने भाई के नहीं हुए तो मुसलमानों के क्या होंगे... लालू के बेटे पर क्यों भड़के असदुद्दीन ओवैसी?

Perplexity AI खोल देगा नेताओं का 'बही-खाता', 'किस शेयर में लगाया पैसा' तुरंत बता देगा नया फीचर

मां की गोद में सो रही डेढ़ साल की बच्ची उठाई, खेत में मिले टुकड़े, 15 दिन बाद फिर आदमखोर भेड़ियों का हमला

Maruti Suzuki ने अक्टूबर में बेची 2,00,000 से ज्यादा गाड़ियां, इन कारों की रही खूब डिमांड

अंतरिक्ष में जल्द दिखेगा सुपरमून का दिलचस्प नजारा, धरती के सबसे करीब आ रहा चांद, जानें कब और कैसे होगा दीदार





