इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज कल कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, कई वीडियो ऐसे होते हैं जो पोल खोलकर रख देने वाले होते है। हालांकि कई बार ऐसे भी देखने को मिलता है कि वायरल वीडियो के कारण ही कई लोग रातों रात स्टार बन जाते हैं। लेकिन अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसने घर की बहू की पोल खोलकर रख दी।
क्या हुआ था
खबरों की माने तो मामला नई दिल्ली का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला के मुंह पर काली स्याही लगी हुई दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला ने पति की गैर मौजूदगी में जिगोलो बुलाई थी और रंगरलियां मना रही थी। लेकिन इस बात की भनक पड़ोसियों को लग गई। फिर पड़ोसियों ने महिला को जिगोलो के साथ धर दबोचा और उसके मुंह पर कालिख पोत दी और किसी ने महिला का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि राजस्थान खबरें इस तरह के वीडियों की पुष्टि नहीं करता है।
पति चला गया सदमे में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब महिला के पति को अपनी पत्नी की करतूतों की जानकारी मिली तो वह सदमे में बेहोश गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
pc- ibc24.in
You may also like
जयंत सिंह को उच्च न्यायालय से मिली सशर्त जमानत
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज` तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
रोटी-चावल ज़्यादा खा रहे हैं तो हो जाइए सावधान, ये बीमारियां दे सकती हैं दस्तक
क्या आप तैयार हैं? 25 अक्टूबर से ओटीटी पर आ रहा है 'एआई महाभारत'!
एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 2025 में पदक का रंग बदलने की उम्मीद: शरथ कमल