अगली ख़बर
Newszop

Tejashwi Yadav: 'महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए', 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग

Send Push

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। इससे दो दिन पहले मंगलवार को ही विपक्ष के महागठबंधन के सीएम फेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा कर दिया है कि उनके नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव ने ये दावा भी कर दिया है कि 18 नवंबर 2025 को उनकी सरकार शपथ लेगी। तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही इस वादे को भी दोहराया है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद माई-बहन योजना के तहत 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के पर्व पर बिहार की हर महिला के खाते में पूरे साल का 30000 रुपया दिया जाएगा। उन्होंने इसके अलावा किसानों के लिए भी एलान किया है।

तेजस्वी यादव पहले ही ये एलान कर चुके हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य के सभी 2.97 करोड़ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा जीविका दीदियों और अन्य के लिए भी तेजस्वी यादव ने बड़े एलान किए हैं। तेजस्वी यादव ये भी कह चुके हैं कि अगर उन्होंने सरकार बनाने के बाद कोई भी गलत काम किया, तो जनता उनको जो सजा चाहे दे। तेजस्वी यादव ने बिहार में अपनी सरकार बनने पर सभी अपराधियों को जेल भेजने का वादा भी किया है। तेजस्वी यादव और महागठबंधन में शामिल कांग्रेस समेत अन्य दलों को उम्मीद है कि रोजगार और माई-बहन योजना का वादा बिहार में सरकार बनवा देगा।

उधर, तेजस्वी यादव के वादों पर एनडीए के दलों ने उनको घेरना जारी रखा हुआ है। बीजेपी समेत एनडीए के घटक दल लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में जंगलराज का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये मुद्दा उठाया है। साथ ही पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने सभी परिवारों को सरकारी नौकरी देने समेत तेजस्वी के वादों पर सवाल खड़े किए हैं। पीएम मोदी ने तेजस्वी और महागठबंधन के वादों को झूठ का पुलिंदा बताया है। जबकि, अमित शाह लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं कि बिहार में हर परिवार को सरकारी नौकरी कैसे दी जाएगी और अगर ऐसा होता भी है, तो तनख्वाह के लिए 12 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था कैसे होगी।

The post Tejashwi Yadav: ‘महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए’, 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें