नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देते हुए 48 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है। गोल्ड कोस्ट के हेरिटेज बैंक स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी थी। टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम रन चेज नहीं कर सकी और 119 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 20 रन टीम के खाते में जोड़े। शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए और 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। इस तरह से भारतीय टीम ने 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ठीक ठाक शुरुआत की मगर भारतीय गेंदबाजों बीच बीच में विकेट झटकते रहे और इस कारण से ऑस्ट्रेलिया की रफ्तार धीमी पड़ गई। अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया ओपनर मैथ्यू शॉर्ट और तीसरे नंबर के बल्लेबाज जॉश इंग्लिस का विकेट लिया।

वहीं शिवम दुबे ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 8 गेंदों में ही ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को चलता कर दिया। इस तरह से इन तीन भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया टीम की कमर तोड़ दी। वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को भी एक-एक विकेट मिला। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नाथन एलिस ने 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि एडम जैम्पा ने 3 भारतीय बल्लेबाजों का विकेट हासिल किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच अब 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
The post India Defeated Australia In Fourth T20 : भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की तिकड़ी ने किया कमाल appeared first on News Room Post.
You may also like

मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 की उम्र में नानावती अस्पताल में ली आखिरी सांस

लखनऊ में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर LDA का डंडा... कॉम्प्लेक्स, होटल और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे

Sexy Bhabhi Video : मॉडल भाभी का सिज़लिंग वीडियो हुआ वायरल, लाल साड़ी में दिखाया अपना सेक्सी लुक

शरारत से भरपूर 'मस्ती 4' का नया गाना 'पकड़-पकड़' रिलीज





