तेल अवीव: इजरायल के वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने सऊदी अरब का अपमान करने वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। स्मोट्रिच ने अपनी टिप्पणी में इजरायल और सऊदी अरब के बीच संभावित सामान्यीकरण समझौते का मजाक उड़ाया था। आजाद फिलिस्तीनी देश की स्थापना की सऊदी की मांग पर तंज कसते हुए बेजलेल स्मोट्रिच ने कहा था कि आप रेगिस्तान में ऊंटों की सवारी करते रहें।
स्मोट्रिच ने अपनी टिप्पणी के कुछ घंटे बाद एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में माफी मांगते हुए कहा, 'सऊदी अरब के बारे में मेरी टिप्पणी बिल्कुल अनुचित थी। इससे हुए अपमान के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैं सऊदी अरब से उम्मीद करता हूं कि वे हमारी विरासत, परंपरा और यहूदी लोगों के यहूदिया और सामरिया में अपनी ऐतिहासिक मातृभूमि पर अधिकारों से वंचित ना करें। सऊदी हमारे साथ सच्ची शांति स्थापित करें।'
सऊदी पर की थी टिप्पणीस्मोट्रिच ने जोमेट इंस्टीट्यूट और माकोर रिशोन अखबार की ओर से आयोजित 'तकनीकी युग में हलाचा' सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि अगर सऊदी अरब हमसे फिलिस्तीनी राज्य के बदले सामान्यीकरण कहता है तो दोस्तों हमें यह नहीं चाहिए। वह रेगिस्तान में ऊंटों की सवारी करते रहें।
स्मोट्रिच की इस टिप्पणी की व्यापक आलोचना हुई। यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच सामान्यीकरण पर चर्चा के लिए व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक से पहले की गई थी।
सऊदी अरब ने कहा है कि वह संबंधों को तभी सामान्य करेगा, जब इजरायल फिलिस्तीनी स्टेट के लिए एक स्पष्ट मार्ग अपनाने के लिए प्रतिबद्ध होगा। यह एक ऐसी शर्त है, जिसे स्मोट्रिच और नेतन्याहू की सरकार के ज्यादातर सदस्य अस्वीकार करते हैं।
स्मोट्रिच ने अपनी टिप्पणी के कुछ घंटे बाद एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में माफी मांगते हुए कहा, 'सऊदी अरब के बारे में मेरी टिप्पणी बिल्कुल अनुचित थी। इससे हुए अपमान के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैं सऊदी अरब से उम्मीद करता हूं कि वे हमारी विरासत, परंपरा और यहूदी लोगों के यहूदिया और सामरिया में अपनी ऐतिहासिक मातृभूमि पर अधिकारों से वंचित ना करें। सऊदी हमारे साथ सच्ची शांति स्थापित करें।'
सऊदी पर की थी टिप्पणीस्मोट्रिच ने जोमेट इंस्टीट्यूट और माकोर रिशोन अखबार की ओर से आयोजित 'तकनीकी युग में हलाचा' सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि अगर सऊदी अरब हमसे फिलिस्तीनी राज्य के बदले सामान्यीकरण कहता है तो दोस्तों हमें यह नहीं चाहिए। वह रेगिस्तान में ऊंटों की सवारी करते रहें।
स्मोट्रिच की इस टिप्पणी की व्यापक आलोचना हुई। यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच सामान्यीकरण पर चर्चा के लिए व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक से पहले की गई थी।
सऊदी अरब ने कहा है कि वह संबंधों को तभी सामान्य करेगा, जब इजरायल फिलिस्तीनी स्टेट के लिए एक स्पष्ट मार्ग अपनाने के लिए प्रतिबद्ध होगा। यह एक ऐसी शर्त है, जिसे स्मोट्रिच और नेतन्याहू की सरकार के ज्यादातर सदस्य अस्वीकार करते हैं।
You may also like

Amit Shah: 'अब 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं तो नालंदा विश्वविद्यालय को कोई हाथ नहीं लगा सकता'

अमेरिका से चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर साइबर हमलों को तुरंत रोकने का चीन का आग्रह –

Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी आ गए नागराज` फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..

एचएलएल लाइफकेयर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 69.53 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लाभांश दिया

महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया आईएएस का पिता, वीडियाे वायरल




