एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली के तलाक की चर्चा लंबे समय से हो रही है। कई बार दावा किया गया कि इनका 14-15 साल का रिश्ता टूट गया है। बीते दिन तो ये भी कहा गया था कि जुलाई-अगस्त में दोनों ने कागज पर साइन भी कर दिया है और बच्चों की कस्टडी भी तय हो गई है। मगर इन सब अफवाहों पर फुलस्टॉप लगाते हुए एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
माही विज ने इंस्टाग्राम पर तलाक की एक रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया है। भड़कते हुए उन्होंने लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी।' दरअसल, पोस्ट में लिखा था, 'क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद माही विज और जय भानुशाली तलाक ले रहे हैं। सोर्स ने कंफर्म किया है कि डिवोर्स पेपर साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त के बीच सबकुछ फाइनल भी हो गया है।'
साथ नहीं दिख रहे जय और माही
अब इसी पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए सबकी बोलती बंद करा दी है। मगर सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि अगर इनका तलाक नहीं हो रहा है तो ये साथ नजर क्यों नहीं आते। बेटी तारा या तो पापा के साथ अलग वीडियो मे नजर आएगी या फिर माही के साथ अलग व्लॉग में। तीनों को साथ में देखे एक अरसा बीत गया है।
माही विज और जय भानुशाली की शादी
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि जब बेटी तारा का जन्मदिन था, तो कपल पार्टी में तो मौजूद थे लेकिन कटे-कटे दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले भी ऐसे तलाक की खबरें सामने आई हैं और सब पर ऐसे ही माही ने रिएक्ट किया है। दोनों ने 2011 में शादी की थी औ 2019 में IVF के जरिए मां बनी थीं। इसके अलावा उन्होंने हाउसहेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को 2017 में गोद लिया था।
माही विज ने इंस्टाग्राम पर तलाक की एक रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया है। भड़कते हुए उन्होंने लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी।' दरअसल, पोस्ट में लिखा था, 'क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद माही विज और जय भानुशाली तलाक ले रहे हैं। सोर्स ने कंफर्म किया है कि डिवोर्स पेपर साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त के बीच सबकुछ फाइनल भी हो गया है।'
साथ नहीं दिख रहे जय और माही
अब इसी पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए सबकी बोलती बंद करा दी है। मगर सवाल अभी भी लोगों के मन में है कि अगर इनका तलाक नहीं हो रहा है तो ये साथ नजर क्यों नहीं आते। बेटी तारा या तो पापा के साथ अलग वीडियो मे नजर आएगी या फिर माही के साथ अलग व्लॉग में। तीनों को साथ में देखे एक अरसा बीत गया है।
माही विज और जय भानुशाली की शादी
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि जब बेटी तारा का जन्मदिन था, तो कपल पार्टी में तो मौजूद थे लेकिन कटे-कटे दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहले भी ऐसे तलाक की खबरें सामने आई हैं और सब पर ऐसे ही माही ने रिएक्ट किया है। दोनों ने 2011 में शादी की थी औ 2019 में IVF के जरिए मां बनी थीं। इसके अलावा उन्होंने हाउसहेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को 2017 में गोद लिया था।
You may also like

दिल्ली में 1 नवंबर से इन गाड़ियों की एंट्री बंद, प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा फैसला

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद: दीनदयाल कुमावत पर गंभीर आरोप

Phone की स्क्रीन बड़ी करनी है? इन तरीकों से करें TV से कनेक्ट, 2 मिनट का है काम

DMRC Vacancy 2025: दिल्ली मेट्रों ने निकाली नई भर्ती, ITI वालों के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का गोल्डन चांस

जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज, अमित बघेल ने इन महापुरुषों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी




