सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में नजर आ रहे हैं और सुर्खियों में छाए हुए हैं। वह सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ते। देर रात उनके ट्वीट्स लोगों का माथा घुमा देते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, जिसके बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में अतरंगी रिएक्शन्स दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने 26 अक्टूबर की रात 11:55 पर ट्वीट किया, 'T 5545 - जो दांत में फ़सा, उसे ज़बान बेहतर निकाल सकती है!' और 20 मिनट बाद रात 12:15 पर एक अजीब फोटो के साथ लिखा, 'T 5545(i) - जाना था जापान पहुंच गये - MARS, तरा रा टनटना टन टन।' अब इन दोनों पर ही लोग रिएक्ट कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं।
अमिताभ को नॉन वेज न खाने की मिली सलाह
अमिताभ बच्चन के पहले पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'सर बुढ़ापे में नॉन वेज मत खाइए। वो अक्सर दांत में फंसते हैं। उसे जुबान से निकलना मुश्किल होता है।' एक ने लिखा, 'सरजी, जुबान तो दांतो को भी निकलवा सकती है..।' एक ने लिखा, 'मुर्गा खाने के बाद मेरा दोस्त भी यही बोलता है।' एक ने लिखा, 'आपके तो नकली दांत होंगे। निकालकर साफ कर लो।'
अमिताभ से पूछा- कौन सा नशा किया?
अमिताभ के दूसरे पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'अमित जी वहां जरा संभल कर रहिएगा, कहीं एलियन लोग आपसे संपर्क ना बना लें । वैसे अगर ऐसा हो भी गया, तो क्या कीजिएगा उस मुलाकात का?' एक ने लिखा, 'जया आंटी से पूछा आपने?' एक ने लिखा, 'मार्स नहीं, रेखाजी का बेडरूम होगा।' एक ने लिखा, 'ऐसा कौन सा नशा करते हो सर, ट्वीट करने से पहले।' एक ने लिखा, 'तो इस खुशी में नाचें क्या?'
अमिताभ बच्चन ने 26 अक्टूबर की रात 11:55 पर ट्वीट किया, 'T 5545 - जो दांत में फ़सा, उसे ज़बान बेहतर निकाल सकती है!' और 20 मिनट बाद रात 12:15 पर एक अजीब फोटो के साथ लिखा, 'T 5545(i) - जाना था जापान पहुंच गये - MARS, तरा रा टनटना टन टन।' अब इन दोनों पर ही लोग रिएक्ट कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं।
T 5545 - जो दांत में फ़सा, उसे ज़बान बेहतर निकाल सकती है !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 26, 2025
अमिताभ को नॉन वेज न खाने की मिली सलाह
अमिताभ बच्चन के पहले पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'सर बुढ़ापे में नॉन वेज मत खाइए। वो अक्सर दांत में फंसते हैं। उसे जुबान से निकलना मुश्किल होता है।' एक ने लिखा, 'सरजी, जुबान तो दांतो को भी निकलवा सकती है..।' एक ने लिखा, 'मुर्गा खाने के बाद मेरा दोस्त भी यही बोलता है।' एक ने लिखा, 'आपके तो नकली दांत होंगे। निकालकर साफ कर लो।'
T 5545(i) - जाना था जापान पहुँच गये - MARS, तरा रा टनटना टन टन 🎶🎶 pic.twitter.com/4yYRsBDu77
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 26, 2025
अमिताभ से पूछा- कौन सा नशा किया?
अमिताभ के दूसरे पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'अमित जी वहां जरा संभल कर रहिएगा, कहीं एलियन लोग आपसे संपर्क ना बना लें । वैसे अगर ऐसा हो भी गया, तो क्या कीजिएगा उस मुलाकात का?' एक ने लिखा, 'जया आंटी से पूछा आपने?' एक ने लिखा, 'मार्स नहीं, रेखाजी का बेडरूम होगा।' एक ने लिखा, 'ऐसा कौन सा नशा करते हो सर, ट्वीट करने से पहले।' एक ने लिखा, 'तो इस खुशी में नाचें क्या?'
You may also like

50 हजार खर्च कर बेटे के लिए खरीदी थी दुल्हन, जब सुहागरात मानने पहुंचा दूल्हा तो पता चला ऐसा सच कि……..

नेशनल शिप रिपेयर यार्ड में निकली सीधी भर्ती, 8वीं पास भी भर सकते हैं फॉर्म, देख लें लास्ट डेट

अक्षरा सिंह से पवन सिंह और रानी चटर्जी तक, भोजपुरी सितारों ने ऐसे मनाया छठ का महापर्व, देखिए तस्वीरें और वीडियो

बिहार चुनाव: विपक्ष पर बरसे गिरिराज, कहा- मुस्लिम वोटों के लिए SIR का विरोध, धर्मशाला बनाना चाहते हैं भारत को

महागठबंधन के 'संकल्प पत्र' के मुख्य पृष्ठ पर सिद्दीकी की तस्वीर, लालू-सहनी साथ-साथ




