मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने शादी के दो महीने बाद ही आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया। वीडियो में युवक ने कह रहा है कि मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं। पत्नी और सास-ससुर की प्रताड़ना झेल नहीं पा रहा हूं। मेरी बस इतनी ही जिंदगी थी, मेरे घरवालों का ख्याल रखना, मुझे माफ कर देना मेरे परिवार वालों।
मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा चरथावल के मुहल्ला मुर्दापट्टी के रहने वाले 30 वर्षीय आरिफ का पहली पत्नी से छह साल पहले तलाक हो गया था। उनकी दो महीने पहले ही 17 अगस्त को मुहल्ला सरवट की रहने वाली फरहीन से उसकी दूसरी शादी हुई थी।
परिजनों के अनुसार, पत्नी और ससुरालीजनों का किसी बात को लेकर आरिफ से विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम को आरिफ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसको बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक आरिफ के पिता सरताज का आरोप है कि बहू चाहती थी कि बेटा आरिफ माता-पिता को छोड़कर उसके मायके में रहे। बेटा आरिफ ऐसा नहीं चाहता था। जब बेटा आरिफ इनकार करता था तो विवाद होता था। आरिफ मुजफ्फरनगर की एक फैक्ट्री में काम करता था। पिता के अनुसार, मंगलवार शाम को ड्यूटी से आने के बाद टहलने को कहकर बेटा आरिफ घर से निकला था। घरवालों ने खाने के लिए फोन किया तो कहा कि थोड़ी देर में आते हैं और फोन काट दिया था। इस पर हम घरवाले उसको खोजने निकल पड़े। घर से 500 मीटर दूर खेत में बेटा आरिफ पड़ा हुआ मिला। वह बेहोश था। बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसने जहर खाया है। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
वहीं, मृतक आरिफ के फोन से एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने पत्नी और सास-ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वीडियो में मृतक कह रहा है कि रोज टॉर्चर बर्दाश्त नहीं होता। मेरे मां-बाप का ख्याल रखना मेरे भाइयों। बस इतनी से जिंदगी थी, मुझे माफ कर दो। पुलिस इस मामले में हरेक एंगल से जांच कर रही है।
You may also like
ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज
चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी
महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल
भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
कर्नाटक विधायक के लॉकर से 40 किलोग्राम सोना जब्त, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा