बरेली: 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी। इसमें आरोपी बनाए गए कई लोगों के परिजन पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। उनका दावा है कि 26 सितंबर को हिंसा वाले दिन मोहम्मद रजा मूरी दुबई में था और एक दूसरा मोहम्मद आजम बगदाद में था। उसके बाद भी दोनों को हिंसा में शामिल होने का शक जताकर पुलिस यहां जांच कर रही है। हालांकि, बरेली पुलिस कह चुकी है कि किसी बेगुनाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। पुलिस ने कहा कि परिजन अगर सबूत सौंपते हैं तो जांच होगी।
बरेली शहर के मोहल्ला सूफी टोला के मोहम्मद रजा नूरी ट्रैवल एजेंट हैं। किराना की दुकान करने वाले उनके पिता अब्दुल कय्यूम का दावा है कि बेटा हिंसा वाले दिन बरेली में नहीं था। 25 सितंबर को दुबई चला गया था। दावा है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर तीन से फ्लाइट नंबर G9466 से 25 सितंबर की शाम 6:35 बजे उड़ान भरकर दुबई (शारजाह एयरपोर्ट) पर 25 की ही रात साढ़े 8 बजे पहुंच गया था। पैसेंजर चार्ट की लिस्ट में भी मोहम्मद रजा नूरी का नाम दूसरे नंबर पर दर्ज है। बेटा 25 सितंबर की सुबह ही दिल्ली चला गया था, क्योंकि बरेली से दिल्ली जाने में कई घंटे लगते हैं। बवाल बेटे के जाने के अगले दिन 26 सितंबर को हुआ।
इसी तरह बरेली के मोहल्ला सैलानी निवासी मोहम्मद आजम तहसीनी ट्रैवल एजेंट हैं। वह शायर भी हैं। उनके बड़े भाई आसिफ की माने तो हिंसा के बाद पुलिस ने घर आकर आजम के बारे में जांच की। हमने पुलिस को बताया कि वह विदेश (बगदाद) में है। आसिफ के मुताबिक, आजम 25 सितंबर को बरेली से रात 8:20 बजे दिल्ली के लिए ट्रेन से गया। रात 12:55 बजे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर उतरा। फिर दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट से बगदाद चला गया। बरेली में अगले दिन 26 को बवाल हुआ। बरेली हिंसा की जांच कर रही टीम और डीआईजी भी कह चुके है कि किसी बेगुनाह को जेल नहीं भेजा जाएगा। जो लोग अगर विदेश में मौजूद हैं और पुलिस उनके घर जांच करने गई है, तब वह सारे सबूत पुलिस को दें। जांच की जाएगी।
तौकीर रजा के 10 केस में बी वारंट कोर्ट से जारी
बरेली हिंसा में 10 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें से सात में मौलाना तौकीर रजा को नामजद किया गया था, लेकिन अब बाकी तीन में भी मौलाना को साजिश का आरोपी बनाकर सभी 10 मुकदमों में कोर्ट से बी वारंट जारी करा लिया है। तौकीर रजा को जल्द सभी मामलों में अदालत में पेश होना होगा। पुलिस तौकीर को रिमांड पर लेकर हिंसा की साजिश का सच जानने की कोशिश कर सकती हैं। इसके लिए कोर्ट से परमिशन लेने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।
बरेली शहर के मोहल्ला सूफी टोला के मोहम्मद रजा नूरी ट्रैवल एजेंट हैं। किराना की दुकान करने वाले उनके पिता अब्दुल कय्यूम का दावा है कि बेटा हिंसा वाले दिन बरेली में नहीं था। 25 सितंबर को दुबई चला गया था। दावा है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर तीन से फ्लाइट नंबर G9466 से 25 सितंबर की शाम 6:35 बजे उड़ान भरकर दुबई (शारजाह एयरपोर्ट) पर 25 की ही रात साढ़े 8 बजे पहुंच गया था। पैसेंजर चार्ट की लिस्ट में भी मोहम्मद रजा नूरी का नाम दूसरे नंबर पर दर्ज है। बेटा 25 सितंबर की सुबह ही दिल्ली चला गया था, क्योंकि बरेली से दिल्ली जाने में कई घंटे लगते हैं। बवाल बेटे के जाने के अगले दिन 26 सितंबर को हुआ।
इसी तरह बरेली के मोहल्ला सैलानी निवासी मोहम्मद आजम तहसीनी ट्रैवल एजेंट हैं। वह शायर भी हैं। उनके बड़े भाई आसिफ की माने तो हिंसा के बाद पुलिस ने घर आकर आजम के बारे में जांच की। हमने पुलिस को बताया कि वह विदेश (बगदाद) में है। आसिफ के मुताबिक, आजम 25 सितंबर को बरेली से रात 8:20 बजे दिल्ली के लिए ट्रेन से गया। रात 12:55 बजे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर उतरा। फिर दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट से बगदाद चला गया। बरेली में अगले दिन 26 को बवाल हुआ। बरेली हिंसा की जांच कर रही टीम और डीआईजी भी कह चुके है कि किसी बेगुनाह को जेल नहीं भेजा जाएगा। जो लोग अगर विदेश में मौजूद हैं और पुलिस उनके घर जांच करने गई है, तब वह सारे सबूत पुलिस को दें। जांच की जाएगी।
तौकीर रजा के 10 केस में बी वारंट कोर्ट से जारी
बरेली हिंसा में 10 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें से सात में मौलाना तौकीर रजा को नामजद किया गया था, लेकिन अब बाकी तीन में भी मौलाना को साजिश का आरोपी बनाकर सभी 10 मुकदमों में कोर्ट से बी वारंट जारी करा लिया है। तौकीर रजा को जल्द सभी मामलों में अदालत में पेश होना होगा। पुलिस तौकीर को रिमांड पर लेकर हिंसा की साजिश का सच जानने की कोशिश कर सकती हैं। इसके लिए कोर्ट से परमिशन लेने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।
You may also like
प्यारेलाल चौराहे बलिया को खोलने का मामला : कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांगा जवाब
निजी विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही वसूली : अजय
त्वचा पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर हैरान` रह जाएंगे आप, क्लिक करके जाने पूरी खबर..
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है` बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव` इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है