शहनाज गिल ने अपने काम से अर्श से फर्श तक का सफर तय किया। एक्ट्रेस ने खूब मेहनत की तो लोगों ने भी बदले में बहुत प्यार दिया। लेकिन शहनाज ने तो सिर्फ एक ही इंसान पर प्यार लुटाया। हम बात कर रहे हैं 34 साल के पंजाबी मुंडे की जिसके लिए पंजाब की 'कैटरीना कैफ' के दिल में बहुत खास जगह है। इसलिए जब वो अकेले दिखीं तब भी उन्होंने अपने प्यार का इजहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
नयी फोटोज में 31 साल की शहनाज का स्टाइल भी ऐसा दिखा जैसे वो कॉलेज की कोई लड़की हैं। डीवा ने एकदम सिंपल कपड़े पहने हैं। और, पैरों में हाई हील्स पहनकर स्टाइल के साथ स्वैग भी दिखाती दिख रही हैं। चलिए जानते हैं आखिर 34 साल का ये पंजाबी मुंडा कौन है और शहनाज के लुक की एक- एक डीटेल्स। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shehnaazgill)
आखिर किसके लिए दिखाया शहनाज ने प्यार?
आपको लग रहा होगा कि शहनाज की लाइफ में किसी पार्टनर की एंट्री हुई है। पर असल में 34 साल का ये पंजाबी मुंडा कोई और नहीं एक्ट्रेस का भाई शेहबाज है। जो इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रहा है। शहनाज ने अपने भाई के लिए प्यार और अपना सपोर्ट दिखाने के लिए प्लेन वाइट टॉप पर अपने भाई की फोटो प्रिंट करवाकर पहनी है।
सिंपल से टॉप में भी लगीं ब्यूटीफुल
शहनाज को स्टाइल मारने के लिए भारी- भरकम कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ती है। इस फोटो में भी वो राउंड नेकलाइन वाला प्लेन वाइट टॉप पहनी दिखीं। जिसकी हाफ स्लीव्स हैं। शेहबाज की फोटो के अलावा इस टॉप पर राउंड शेप वाले मैटेलिक स्टड लगे हैं, जिससे लुक अट्रैक्टि बन रहा है। ऐसे टॉप स्टाइलिश दिखने के साथ डेली वियर के लिए परफेक्ट रहते हैं।
बूटकट जींस भी दिखा परफेक्ट
शहनाज का लुक टॉप के साथ डेनिम की बूटकट जींस की वजह से भी दमदार बना। जिसपर वाइट कलर की भी शेड देखने के लिए मिली। यह जींस ऊपर से फिटेड होती है। जबकि नीचे से फ्लेयर्ड वाला डिजाइन होता है। तभी शहनाज का लुक कूल और ट्रेंडी बन रहा है। ऐसी जींस टॉप के अलावा कुर्तों, शर्ट और टी शर्ट के साथ भी पेयर की जा सकती हैं।
जूलरी पर भी डालें नजर
जूलरी शहनाज ने मिनिमल लेकिन स्टाइलिश रखी है। हाथों में हसीना ने सिल्वर बैंगल्स पहने जो चंकी दिख रहे हैं। अलग- अलग डिजाइन वाली कई सारी रिंग्स भी हसीना ने डाली हुई हैं, जो लुक में मॉडर्न टच ऐड कर रही है। जबकि आंखों पर लगे बड़े- बड़े काले सनग्लासेज भी शहनाज के पूरे लुक को बोल्ड और क्लासी फिनिशिंग देते दिख रहे हैं।
ब्लैक हील्स ने कंप्लीट बनाया लुक
शहनाज के अटायर और जूलरी के बाद आप नजर डालें उनके फुटवियर पर। वो ब्लैक पाइंटेड-टो हील्स पहनी दिख रही हैं, जो आउटफिट में एलिगेंस और लंबाई दोनों जोड़कर लुक को शार्प दिखा रही है। वहीं, हसीना की हील्स नीचे से रेड कलर कलर की नजर आई।
अब वीडियो पर भी डालें नजर
तो यह भी शहनाज के लुक से जुड़ी सारी डीटेल्स। अगर आपको भी कैजुअल और स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप हसीना से इंस्पिरेशन लेकर जींस- टॉप में बेस्ट दिख सकती हैं।
नयी फोटोज में 31 साल की शहनाज का स्टाइल भी ऐसा दिखा जैसे वो कॉलेज की कोई लड़की हैं। डीवा ने एकदम सिंपल कपड़े पहने हैं। और, पैरों में हाई हील्स पहनकर स्टाइल के साथ स्वैग भी दिखाती दिख रही हैं। चलिए जानते हैं आखिर 34 साल का ये पंजाबी मुंडा कौन है और शहनाज के लुक की एक- एक डीटेल्स। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@shehnaazgill)
आखिर किसके लिए दिखाया शहनाज ने प्यार?
आपको लग रहा होगा कि शहनाज की लाइफ में किसी पार्टनर की एंट्री हुई है। पर असल में 34 साल का ये पंजाबी मुंडा कोई और नहीं एक्ट्रेस का भाई शेहबाज है। जो इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रहा है। शहनाज ने अपने भाई के लिए प्यार और अपना सपोर्ट दिखाने के लिए प्लेन वाइट टॉप पर अपने भाई की फोटो प्रिंट करवाकर पहनी है।
सिंपल से टॉप में भी लगीं ब्यूटीफुल
शहनाज को स्टाइल मारने के लिए भारी- भरकम कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ती है। इस फोटो में भी वो राउंड नेकलाइन वाला प्लेन वाइट टॉप पहनी दिखीं। जिसकी हाफ स्लीव्स हैं। शेहबाज की फोटो के अलावा इस टॉप पर राउंड शेप वाले मैटेलिक स्टड लगे हैं, जिससे लुक अट्रैक्टि बन रहा है। ऐसे टॉप स्टाइलिश दिखने के साथ डेली वियर के लिए परफेक्ट रहते हैं।
बूटकट जींस भी दिखा परफेक्ट
शहनाज का लुक टॉप के साथ डेनिम की बूटकट जींस की वजह से भी दमदार बना। जिसपर वाइट कलर की भी शेड देखने के लिए मिली। यह जींस ऊपर से फिटेड होती है। जबकि नीचे से फ्लेयर्ड वाला डिजाइन होता है। तभी शहनाज का लुक कूल और ट्रेंडी बन रहा है। ऐसी जींस टॉप के अलावा कुर्तों, शर्ट और टी शर्ट के साथ भी पेयर की जा सकती हैं।
जूलरी पर भी डालें नजर
जूलरी शहनाज ने मिनिमल लेकिन स्टाइलिश रखी है। हाथों में हसीना ने सिल्वर बैंगल्स पहने जो चंकी दिख रहे हैं। अलग- अलग डिजाइन वाली कई सारी रिंग्स भी हसीना ने डाली हुई हैं, जो लुक में मॉडर्न टच ऐड कर रही है। जबकि आंखों पर लगे बड़े- बड़े काले सनग्लासेज भी शहनाज के पूरे लुक को बोल्ड और क्लासी फिनिशिंग देते दिख रहे हैं।
ब्लैक हील्स ने कंप्लीट बनाया लुक
शहनाज के अटायर और जूलरी के बाद आप नजर डालें उनके फुटवियर पर। वो ब्लैक पाइंटेड-टो हील्स पहनी दिख रही हैं, जो आउटफिट में एलिगेंस और लंबाई दोनों जोड़कर लुक को शार्प दिखा रही है। वहीं, हसीना की हील्स नीचे से रेड कलर कलर की नजर आई।
अब वीडियो पर भी डालें नजर
तो यह भी शहनाज के लुक से जुड़ी सारी डीटेल्स। अगर आपको भी कैजुअल और स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप हसीना से इंस्पिरेशन लेकर जींस- टॉप में बेस्ट दिख सकती हैं।





