माधव सिंह, रायबरेली: एनटीपीसी परियोजना से कोयला खाली करके प्रयागराज की ओर वापस जा रही एक मालगाड़ी का तीसरा डिब्बा आज शाम 6 बजकर 30 मिनट के करीब अरखा एनटीपीसी रेल खंड के समीप पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और त्वरित कार्रवाई से स्थिति को संभाला गया। फिलहाल बोगी को पूरी ट्रेन से जोड़ दिया गया था। ट्रेन को वापस से एनटीपीसी की तरफ ले जाया जा रहा और इसके बाद उसको दूसरे रूट से आगे ले जाया जायेगा। ट्रेन की बोगी उतरने से किसी तरह की कोई हताहत हुई ना कोई नुकसान हुआ।
मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा
यह घटना ऊंचाहार कोतवाली के अरखा एनटीपीसी रेल खंड की है, जहां पर आज धनबाद से कोयला लेकर मालगाड़ी ऊंचाहार एनटीपीसी पहुंची थी। कोयला अनलोड होने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी तभी गेट से निकलते ही इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। आनन-फानन में रेलवे और एनटीपीसी के कर्मचारियों ने पहियों को ट्रैक के ऊपर चढ़ा कर माल गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
इस घटना में गनीमत ये रही कि इससे रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि जिस ट्रैक पर घटना हुई उस पर केवल एनटीपीसी की कोयला लदी मालगाड़ी का ही आवागमन होता है। सूत्रों के हवाले से आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इस घटना में मालगाड़ी के चार पहिए उतरे थे, जिन्हें वापस ट्रैक पर करके गाड़ी आगे गई। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मालगाड़ी धनबाद से कोयला लेकर आई थी, अनलोड होकर वापस जा रही थी तब घटना हुई। रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा
यह घटना ऊंचाहार कोतवाली के अरखा एनटीपीसी रेल खंड की है, जहां पर आज धनबाद से कोयला लेकर मालगाड़ी ऊंचाहार एनटीपीसी पहुंची थी। कोयला अनलोड होने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी तभी गेट से निकलते ही इंजन के तीसरे डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। आनन-फानन में रेलवे और एनटीपीसी के कर्मचारियों ने पहियों को ट्रैक के ऊपर चढ़ा कर माल गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
इस घटना में गनीमत ये रही कि इससे रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि जिस ट्रैक पर घटना हुई उस पर केवल एनटीपीसी की कोयला लदी मालगाड़ी का ही आवागमन होता है। सूत्रों के हवाले से आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इस घटना में मालगाड़ी के चार पहिए उतरे थे, जिन्हें वापस ट्रैक पर करके गाड़ी आगे गई। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मालगाड़ी धनबाद से कोयला लेकर आई थी, अनलोड होकर वापस जा रही थी तब घटना हुई। रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
You may also like

नासा को झटका, ब्लू ओरिजिन को टालना पड़ा एस्केपेड मार्स मिशन का लॉन्च, खराब मौसम बना वजह

चीन की 'तकनीकी करतूत' सामने आई, इलेक्ट्रिक बसों में सीक्रेट 'सिम कार्ड', जो हजारों किमी दूर से कर देता है खेला

धनु राशिफल 10 नवंबर 2025: बॉस के साथ हो सकता है मतभेद, उठानी पड़ेगी परेशानी

अमेरिका में शटडाउन से हवाई यात्रा में व्यवधान, 2000 उड़ाने रद्द

आज का मौसम 10 नवंबर 2025: देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश और शीतलहर की चेतावनी, जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल




