ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कार्यवाहक सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि जल्द ही भारत से भागकर कंपनियां बांग्लादेश आएंगी। उन्होंने ये बयान अमेरिका पर डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गये 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर कहा है। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश पर अमेरिका की तरफ से लगाए गये 20 प्रतिशत टैरिफ को बहुत अच्छा करार दिया है। मोहम्मद यूनुस, भारतीय मूल के ब्रिटिश पत्रकार मेहदी हसन को इंटरव्यू दे रहे थे और इस दौरान उन्होंने टैरिफ को लेकर भारत का मजाक उड़ाया है।
मेहदी हसन ने इंटरव्यू के दौरान बांग्लादेश पर अमेरिका की तरफ से लगाए गये 20 प्रतिशत टैरिफ और बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री पर पड़ने वाले उसके असर को लेकर सवाल पूछा था, जिसपर बोलते हुए मोहम्मद यूनुस ने कहा कि "हम ट्रेड डील से काफी खुश हैं। हमारी बातचीत जिस तरह से हुई, उससे काफी खुश हैं। 20 प्रतिशत टैरिफ कोई ज्यादा नहीं है।" इसपर मेहदी हसन ने भारत पर लगाए गये 50 प्रतिशत के टैरिफ का हवाला दिया।
मोहम्मद यूनुस का टैरिफ को लेकर भारत पर तंज
मोहम्मद यूनुस ने बोलते हुए कहा कि "काफी ज्यादा। और मैं ये कहता रहता हूं कि शायद बहुत जल्द भारतीय इंडस्ट्री भारत से बाहर निकलकर बांग्लादेश में शेटअप लगाने आ जाएंगी। क्योंकि बांग्लादेश में प्रोडक्शन काफी ज्यादा सस्ता है।" आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। वो चीन में जाकर बंगाल की खाड़ी में चीन को आने का न्योता दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश को बंगाल की खाड़ी का रखवाला भी बताया था।
वहीं, शेख हसीना को लेकर पूछे गये एक सवाल पर मोहम्मद यूनुस ने भारत को लेकर अपने डर का इजहार किया है। मुहम्मद यूनुस ने मेहदी हसन से बात करते हुए कहा, कि उन्हें डर है कि भारत में निर्वासन में रह रहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस लाने के लिए कुछ “बाहरी ताकतें” सक्रिय हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि "हम हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कहीं कोई बाहरी शक्ति हसीना को फिर से बांग्लादेश में सत्ता में लाने का प्रयास न करे।" आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, जो पिछले साल छात्र-आंदोलनों के बाद सत्ता से बेदखल हुईं, वो अब भारत में रहती हैं। हाल ही में बांग्लादेश के एक विशेष ट्रिब्यूनल ने उनके खिलाफ और 29 अन्य लोगों पर मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
मेहदी हसन ने इंटरव्यू के दौरान बांग्लादेश पर अमेरिका की तरफ से लगाए गये 20 प्रतिशत टैरिफ और बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री पर पड़ने वाले उसके असर को लेकर सवाल पूछा था, जिसपर बोलते हुए मोहम्मद यूनुस ने कहा कि "हम ट्रेड डील से काफी खुश हैं। हमारी बातचीत जिस तरह से हुई, उससे काफी खुश हैं। 20 प्रतिशत टैरिफ कोई ज्यादा नहीं है।" इसपर मेहदी हसन ने भारत पर लगाए गये 50 प्रतिशत के टैरिफ का हवाला दिया।
‘India faces much higher US tariffs than Bangladesh. Soon Indian industries may leave and come to us to manufacture because it is so much cheaper,’ says Bangladesh Chief Adviser Muhammad Yunus pic.twitter.com/hLX1Ypa92a
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) October 12, 2025
मोहम्मद यूनुस का टैरिफ को लेकर भारत पर तंज
मोहम्मद यूनुस ने बोलते हुए कहा कि "काफी ज्यादा। और मैं ये कहता रहता हूं कि शायद बहुत जल्द भारतीय इंडस्ट्री भारत से बाहर निकलकर बांग्लादेश में शेटअप लगाने आ जाएंगी। क्योंकि बांग्लादेश में प्रोडक्शन काफी ज्यादा सस्ता है।" आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। वो चीन में जाकर बंगाल की खाड़ी में चीन को आने का न्योता दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश को बंगाल की खाड़ी का रखवाला भी बताया था।
Mehdi Hasan: Do you worry India will try to re-install Sheikh Hasina in power?
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) October 12, 2025
Yunus: The possibility that external forces will support her to get back to Bangladesh always worries us pic.twitter.com/6D3PXwTJ8U
वहीं, शेख हसीना को लेकर पूछे गये एक सवाल पर मोहम्मद यूनुस ने भारत को लेकर अपने डर का इजहार किया है। मुहम्मद यूनुस ने मेहदी हसन से बात करते हुए कहा, कि उन्हें डर है कि भारत में निर्वासन में रह रहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस लाने के लिए कुछ “बाहरी ताकतें” सक्रिय हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि "हम हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कहीं कोई बाहरी शक्ति हसीना को फिर से बांग्लादेश में सत्ता में लाने का प्रयास न करे।" आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, जो पिछले साल छात्र-आंदोलनों के बाद सत्ता से बेदखल हुईं, वो अब भारत में रहती हैं। हाल ही में बांग्लादेश के एक विशेष ट्रिब्यूनल ने उनके खिलाफ और 29 अन्य लोगों पर मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
You may also like
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़के ने सरकारी स्कूल-कॉलेज में आरएसएस के कार्यक्रम को लेकर क्या कहा
जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बस` ये शब्द इससे बदल जाएगी आपकी किस्मत
रेल यात्रियों के लिए झटका, दीपावली-छठ से पहले कैंसिल हो गई कई स्पेशल ट्रेंनें, देखें पूरी लिस्ट!
FD पर 9% तक का बंपर ब्याज़! ये 10 बैंक दे रहे हैं सबसे तगड़ा रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट
क्या है 'एक दीवाने की दीवानियत' के नए गाने 'दिल दिल दिल' में खास? जानें टीजर की बातें!