अगली ख़बर
Newszop

ऑनलाइन फ्रॉड करके भाग गई ब्रिटेन, शुरू करने वाली थी इंटरनेशनल बैंक, ऐसे पकड़ी गई चीन की क्रिप्टोक्वीन

Send Push
ब्रिटेन में एक महिला को जेल की सजा सुनाई गई है। कुछ साल पहले महिला ने चीन में हजारों बुजुर्गों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया था। उनके पैसे हड़पकर अपने लिए क्र‍िप्‍टोकरेंसी खरीदीं और उससे आलीशान जिंदगी बिताने लगी। वह लंदन में एक बहुत महंगे घर में रह रही थी। जल्‍द अपने लिए स्‍वीडन में एक महल लेने वाली थी और एक इंटरनेशनल बैंक शुरू करने की योजना पर भी काम कर रही थी। चीन की ‘क्र‍िप्‍टोक्‍वीन’ अब सलाखों के पीछे है। 47 साल की कियान झिमिन ने क्‍या फ्रॉड किया और कैसे वह कानून के चंगुल में फंसी, आइए जानते हैं।

आलीशान घर ल‍िया था क‍िराये पर गैजेट्स नाउ की र‍िपोर्ट के अनुसार, कियान झ‍िम‍िन को 11 साल 8 महीने की जेल हुई है। उसने चीन के हजारों बुजुर्गों से ऑनलाइन ठगी की और अपने लिए क्र‍िप्‍टोकरेंसी खरीदीं। वह 2017 में चीन से भागी और नकली पासपोर्ट की मदद से ब्र‍िटेन पहुंच गई। ब्रिटेन पहुंचने के बाद कियान ने लंदन के हैम्‍पस्‍टेड में किराए पर आलीशान घर लिया और रहने लगी।

चीनी लोगों को कैसे लगाया चूना? कियान ने लोगों को बताया था कि वह एक कंपनी चलाती है जो हेल्‍थ प्रोडक्‍ट और क्र‍िप्‍टोकरेंसी माइनिंग के क्षेत्र में काम करती है। उसकी बातों पर भरोसा करके 1 लाख से ज्‍यादा चीनी लोगों ने कंपनी में पैसा लगाया। कियान ने ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए इन्‍वेस्‍टर्स के पैसे चुरा लिए और ब्रिटेन पहुंच गई। वहां उसने खुद को एक अमीर के तौर पर पेश किया। एक असि‍स्‍टेंट भी काम पर रखा।

कैसे आई पकड़ में? कियान स्‍वीडन में एक महल खरीदने और एक इंटरनेशनल बैंक शुरू करने की योजना बना रही थी। पुलिस ने कियान के घर में छापा मारा। वहां से हार्ड ड्राइव, लैपटॉप की बरामदगी हुई। तब पता चला कि यह सब उन हजारों बिटकॉइन के दम पर किया जा रहा था, जिन्‍हें चीनी बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी करके खरीदा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, कियान को सजा मिलने से हजारों लोग खुश हैं, जिन्‍होंने अपना पैसा गंवा दिया था। उन्‍होंने उम्‍मीद है कि अब कुछ मुआवजा मिल सकता है। मामले की खास बात यह थी कि खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए कियान आखिर तक झूठ बोलती रही लेकिन ब्रिटेन की अथॉरिटीज ने यह माना कि कियान ने एक ऑनलाइन घोटाले को अंजाम दिया और चीन में हजारों निवेशकों को अपने जाल में फंसाया। चीन में लोग कियान को एक क्र‍िप्‍टोक्‍वीन की तरह देखते थे। उसके धोखे से लोगों को झटका लगा था। उसके पास मिले ब‍िटकॉइन को अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी के तौर पर भी देखा जा रहा है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें