नई दिल्ली: प्रदूषण में उतार चढ़ाव के बीच अब 13 हॉटस्पॉट को लेकर दिल्ली सरकार का सख्त रुख देखने को मिला है। इन सभी हॉट स्पॉट्स की लगातार निगरानी, सख्त कार्रवाई और धूल कंट्रोल करने का काम जारी है। शनिवार को पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आनंद विहार बस टर्मिनल का निरीक्षण किया।
मंत्री ने मरम्मत कार्यों का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान पर्यावरण मंत्री धूल नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क मरम्मत के काम देखे। उन्होंने आनंद विहार की मुख्य सड़क से जुड़ी हुई सर्विस रोड को भी यातायात अनुकूल बनाने पर जोर दिया। पर्यावरण मंत्री ने बस टर्मिनल के मुख्य द्वार पर एक छोटा सा सड़क का हिस्सा अधूरा पड़ा देखा। यहां तीन छोटे पेड़ थे इनके ट्रांसप्लांट की वजह से यह अधूरा था।
पिछली सरकारों पर साधा निशाना
पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा कि यह पिछली सरकारों की लापरवाही का उदाहरण है। उन्होंने तुरंत निर्देश दिए कि पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर सड़क को जल्द से जल्द पक्का किया जाए और पब्लिक ट्रासंपोर्ट के लिए खोला जाए। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह सड़क सालों से बंद थी। उन्होंने डीपीसीसी, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
इन हॉटस्पॉट्स का किया जाएगा निरीक्षण
इनमें स्लिप रोड पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मी तैनात करने, पीक आवर्स में मूवेबल एंटी स्मॉग गन और मिस्ट स्प्रेयर लगाने, टूटी और कच्ची सड़कों और फुटपाथों की जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में अशोक विहार, पंजाबी बाग और अन्य हॉटस्पॉट्स पर भी इसी तरह के निरीक्षण किए जाएंगे।
मंत्री ने मरम्मत कार्यों का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान पर्यावरण मंत्री धूल नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क मरम्मत के काम देखे। उन्होंने आनंद विहार की मुख्य सड़क से जुड़ी हुई सर्विस रोड को भी यातायात अनुकूल बनाने पर जोर दिया। पर्यावरण मंत्री ने बस टर्मिनल के मुख्य द्वार पर एक छोटा सा सड़क का हिस्सा अधूरा पड़ा देखा। यहां तीन छोटे पेड़ थे इनके ट्रांसप्लांट की वजह से यह अधूरा था।
पिछली सरकारों पर साधा निशाना
पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा कि यह पिछली सरकारों की लापरवाही का उदाहरण है। उन्होंने तुरंत निर्देश दिए कि पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर सड़क को जल्द से जल्द पक्का किया जाए और पब्लिक ट्रासंपोर्ट के लिए खोला जाए। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह सड़क सालों से बंद थी। उन्होंने डीपीसीसी, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
इन हॉटस्पॉट्स का किया जाएगा निरीक्षण
इनमें स्लिप रोड पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मी तैनात करने, पीक आवर्स में मूवेबल एंटी स्मॉग गन और मिस्ट स्प्रेयर लगाने, टूटी और कच्ची सड़कों और फुटपाथों की जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में अशोक विहार, पंजाबी बाग और अन्य हॉटस्पॉट्स पर भी इसी तरह के निरीक्षण किए जाएंगे।
You may also like

पानीˈ पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका﹒

येˈ हैं वो 4 कारण, जिसके चलते पुरुष शादीशुदा महिलायों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं﹒

जिसˈ ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश﹒

शेफाली वर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में कोई पुरुष क्रिकेटर भी नहीं कर पाया ऐसा

पाकिस्तान से अमेरिकी ड्रोन अफगानिस्तान आ रहे हैं... तालिबान ने खोली शहबाज-मुनीर की पोल, TTP पर बड़ा बयान




