सिवान: चुनावी माहौल के बीच बिहार में एक दारोगा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दारोगा का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आम लोगों के साथ पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई है।जिन दारोगा की हत्या की गई है वो सिवान जिले में पोस्टेड थे।   
   
   
दरौंदा थाना के ASI का मर्डर
अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की गई है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि वो छठ पर्व को लेकर वो दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी गया था। परिवार को वो छोड़ कर वो सिवान लौटे थे। इसके बाद दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नया टोला के अरहर की खेत में उनकी लाश मिली।
     
   
गला रेत कर दारोगा को उतारा मौत के घाट
अपराधियों ने ASI अनिरुद्ध कुमार का चाकू या वैसे ही किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया था। हत्या से पहले अपराधियों ने दारोगा के हाथ और पैर बांध दिए थे। शक है कि पहले दारोगा की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद किसी धारदार हथियार से ASI अनिरुद्ध कुमार का गला रेत दिया गया। मौका ए वारदात के पास से पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।
   
   
किसने मारा दारोगा को इतनी बेरहमी से, जांच शुरू
दारोगा अनिरुद्ध कुमार की लाश सिविल ड्रेस में मिली है। उन्होंने हत्या के वक्त वर्दी नहीं पहनी थी। पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही है कि क्या किसी सूचना पर ASI कहीं अकेले निकले थे या किसी ने उन्हें सुनियोजित तरीके से बुलाकर मौत के घाट उतरवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
  
दरौंदा थाना के ASI का मर्डर
अपराधियों ने जिस ASI (पुलिस दारोगा) की हत्या की गई है, उनका नाम अनिरुद्ध कुमार था और वो दरौंदा थाने में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि वो छठ पर्व को लेकर वो दरभंगा के अपने पैतृक घर गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी गया था। परिवार को वो छोड़ कर वो सिवान लौटे थे। इसके बाद दरौंदा थाने के एक गांव सिरसांव नया टोला के अरहर की खेत में उनकी लाश मिली।
गला रेत कर दारोगा को उतारा मौत के घाट
अपराधियों ने ASI अनिरुद्ध कुमार का चाकू या वैसे ही किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया था। हत्या से पहले अपराधियों ने दारोगा के हाथ और पैर बांध दिए थे। शक है कि पहले दारोगा की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद किसी धारदार हथियार से ASI अनिरुद्ध कुमार का गला रेत दिया गया। मौका ए वारदात के पास से पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं।
किसने मारा दारोगा को इतनी बेरहमी से, जांच शुरू
दारोगा अनिरुद्ध कुमार की लाश सिविल ड्रेस में मिली है। उन्होंने हत्या के वक्त वर्दी नहीं पहनी थी। पुलिस भी इसी एंगल पर जांच कर रही है कि क्या किसी सूचना पर ASI कहीं अकेले निकले थे या किसी ने उन्हें सुनियोजित तरीके से बुलाकर मौत के घाट उतरवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
You may also like
 - अर्जुन बिजलानी और सिकंदर खेर का जन्मदिन, बिग बॉस 19 में नया ड्रामा
 - राजस्थान में एसआईआर लागू होने के बाद कोटा में भी शुरू हुई कार्रवाई — जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
 - कोटा में फूड विभाग की बड़ी कार्रवाई — ओआरएस के नाम पर बेचे जा रहे भ्रामक पेय पदार्थ जब्त, नमूने जांच के लिए भेजे गए
 - राजस्थान हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला — दिवंगत कर्मचारी की बहू को अनुकंपा नियुक्ति, अजमेर डिस्कॉम को वेतन भुगतान का आदेश
 - जोधपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में डीपीएस बास्केटबॉल टूर्नामेंट (बॉयज़) जोन-5 का आगाज, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने किया उद्घाटन




