संभल: फिलहाल फिरोजाबाद में एएसपी पद पर तैनात अनुज चौधरी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इससे पहले वह संभल में सीओ थे। एक यूट्यूबर मशकूर रजा ने उनको जेल भिजवाने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में मशकूर रजा ने कहा कि उसकी जिंदगी खराब हो गई है और वह खाने-कमाने से बेकार हो गया है। इससे अच्छा तो गोली ही मार देते। वह अनुज चौधरी को जेल भिजवा कर ही रहेगा। एनबीटी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस के अनुसार, यूट्यूबर ने अनुज चौधरी से संभल में तैनाती के दौरान भी फोन पर अभद्रता की थी। संभल कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग को लेकर कार्रवाई की थी। उस समय यूट्यूबर का माफी मांगते हुए वीडियो भी सामने आया था।
'मेरी पुलिस ने बहुत पिटाई की'वायरल हो रहे ऑडियो में यूट्यूबर का कहना है कि उसने कुछ महीने पहले फोन पर अनुज चौधरी से कुछ सवाल किए थे। कुछ गलत कहा था तो उसके लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ अत्याचार किया गया था और बहुत पिटाई की गई थी, जिसके बाद से वह बेकार हो गया है। वह संविधान जानता है और न्याय के लिए लड़ता रहेगा।
मुरादाबाद का रहने वाला है मशकूर रजा आपको बता दें कि यूट्यूबर मशकूर रजा मुरादाबाद में थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव ताहरपुर का रहने वाला है। संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद वह अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था। इसको लेकर दोनों के बीच फोन पर बहस हो गई थी। उस समय मशकूर रजा ने हड़काते हुए कहा था- 'आप इंटरव्यू कैसे नहीं देंगे, अगर कहो तो मैं मुख्यमंत्री, डीजीपी या फिर कप्तान से बात करा दूं।' इसके बाद संभल पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए मशकूर रजा को हिरासत में ले लिया था।
रुपये ठगने के मामले में दर्ज हुआ केस इस बीच, हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने सरकारी योजना के बहाने रुपये ठगने के मामले में मशकूर रजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह कार्रवाई गांव हंडालपुर के निवासी योगेश कुमार की तहरीर पर हुई है। योगेश कुमार ने पुलिस को बताया कि डींगरपुर में आठ अक्टूबर को चाय की दुकान पर मशकूर रजा दादा मिला था। उस दौरान उसने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर रुपये मांगे थे।
इसके बाद 19 अक्तूबर को रास्ते में मशकूर रजा दादा मिला और उसे रोक लिया और रुपये मांगे। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर योगेश कुमार ने डर के मारे अपनी जेब में जो रुपये थे, वे दे दिए।
पुलिस के अनुसार, यूट्यूबर ने अनुज चौधरी से संभल में तैनाती के दौरान भी फोन पर अभद्रता की थी। संभल कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग को लेकर कार्रवाई की थी। उस समय यूट्यूबर का माफी मांगते हुए वीडियो भी सामने आया था।
'मेरी पुलिस ने बहुत पिटाई की'वायरल हो रहे ऑडियो में यूट्यूबर का कहना है कि उसने कुछ महीने पहले फोन पर अनुज चौधरी से कुछ सवाल किए थे। कुछ गलत कहा था तो उसके लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ अत्याचार किया गया था और बहुत पिटाई की गई थी, जिसके बाद से वह बेकार हो गया है। वह संविधान जानता है और न्याय के लिए लड़ता रहेगा।
मुरादाबाद का रहने वाला है मशकूर रजा आपको बता दें कि यूट्यूबर मशकूर रजा मुरादाबाद में थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव ताहरपुर का रहने वाला है। संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद वह अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था। इसको लेकर दोनों के बीच फोन पर बहस हो गई थी। उस समय मशकूर रजा ने हड़काते हुए कहा था- 'आप इंटरव्यू कैसे नहीं देंगे, अगर कहो तो मैं मुख्यमंत्री, डीजीपी या फिर कप्तान से बात करा दूं।' इसके बाद संभल पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए मशकूर रजा को हिरासत में ले लिया था।
रुपये ठगने के मामले में दर्ज हुआ केस इस बीच, हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने सरकारी योजना के बहाने रुपये ठगने के मामले में मशकूर रजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह कार्रवाई गांव हंडालपुर के निवासी योगेश कुमार की तहरीर पर हुई है। योगेश कुमार ने पुलिस को बताया कि डींगरपुर में आठ अक्टूबर को चाय की दुकान पर मशकूर रजा दादा मिला था। उस दौरान उसने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर रुपये मांगे थे।
इसके बाद 19 अक्तूबर को रास्ते में मशकूर रजा दादा मिला और उसे रोक लिया और रुपये मांगे। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर योगेश कुमार ने डर के मारे अपनी जेब में जो रुपये थे, वे दे दिए।
You may also like

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट

जेडआरयूसीसी-डीआरयूसीसी सदस्यों ने रेलवे जीएम से की मुलाकात

फ्रिज का कंप्रेसर फटने से फ्लैट में लगी आग से बेटी की माैत, वेंटिलेटर पर मां

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान, औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी




