पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए गठबंधन में 29 सीटें हासिल करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने टिकट वितरण के माध्यम से जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपनी 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' नीति पर जोर देते हुए राजपूत और यादव समुदाय पर विशेष ध्यान दिया गया है।
लोजपा (रामविलास) की सूची में कई चौंकाने वाले नाम
पार्टी ने अपनी पहली सूची में 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे, जिनमें से प्रमुख नाम हैं हुलास पांडेय (ब्रह्मपुर), राजू तिवारी (गोविंदगंज), और संजय कुमार सिंह (सिमरी बख्तियारपुर)। इसके बाद जारी की गई बाकी लिस्टों में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
लोजपा (रामविलास) की सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। चिराग पासवान ने न सिर्फ अपने कैडर के लोगों को मौका दिया है, बल्कि कुछ सीटों पर बीजेपी के नेताओं को भी अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न 'हेलिकॉप्टर' पर उतारा है। यह कदम गठबंधन के भीतर समन्वय और सीटों की अदला-बदली को दर्शाता है। उदाहरण के लिए, बोचहां सीट से बीजेपी की बेबी कुमारी को लोजपा (आर) का टिकट मिला है।
लोजपा (रामविलास) के 29 उम्मीदवारों की लिस्ट
सबसे अधिक राजपूत और यादव उम्मीदवारों को टिकट
पार्टी ने जातीय संतुलन साधते हुए सबसे अधिक राजपूत और यादव उम्मीदवारों को टिकट दिया है। साथ ही, पासवान और भूमिहार समुदाय के उम्मीदवारों पर भी भरोसा जताया है। मखदुमपुर से रानी कुमारी को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने महिला प्रतिनिधित्व को भी जगह दी है। चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया है कि उनका लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि 'बिहार फर्स्ट' के विजन को आगे बढ़ाना है। उनकी यह लिस्ट पुराने और नए चेहरों का एक मिश्रण है, जो एनडीए की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का दावा कर रही है।
लोजपा (रामविलास) की सूची में कई चौंकाने वाले नाम
पार्टी ने अपनी पहली सूची में 14 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे, जिनमें से प्रमुख नाम हैं हुलास पांडेय (ब्रह्मपुर), राजू तिवारी (गोविंदगंज), और संजय कुमार सिंह (सिमरी बख्तियारपुर)। इसके बाद जारी की गई बाकी लिस्टों में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
लोजपा (रामविलास) की सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। चिराग पासवान ने न सिर्फ अपने कैडर के लोगों को मौका दिया है, बल्कि कुछ सीटों पर बीजेपी के नेताओं को भी अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न 'हेलिकॉप्टर' पर उतारा है। यह कदम गठबंधन के भीतर समन्वय और सीटों की अदला-बदली को दर्शाता है। उदाहरण के लिए, बोचहां सीट से बीजेपी की बेबी कुमारी को लोजपा (आर) का टिकट मिला है।
लोजपा (रामविलास) के 29 उम्मीदवारों की लिस्ट
सबसे अधिक राजपूत और यादव उम्मीदवारों को टिकट
पार्टी ने जातीय संतुलन साधते हुए सबसे अधिक राजपूत और यादव उम्मीदवारों को टिकट दिया है। साथ ही, पासवान और भूमिहार समुदाय के उम्मीदवारों पर भी भरोसा जताया है। मखदुमपुर से रानी कुमारी को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने महिला प्रतिनिधित्व को भी जगह दी है। चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया है कि उनका लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि 'बिहार फर्स्ट' के विजन को आगे बढ़ाना है। उनकी यह लिस्ट पुराने और नए चेहरों का एक मिश्रण है, जो एनडीए की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का दावा कर रही है।
You may also like
UPI Payment: UPI से पेमेंट बना रहा है रेकार्ड, धनतेरस से दिवाली के बीच औसत प्रतिदिन ट्रांजेक्शन 73 करोड़ के पार
प्रभास की 'स्पिरिट' में फिर लगा अड़ंगा! संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
जब स्वामी विवेकानंद ने ईडन गार्डन में झटके थे 7 विकेट,` क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे स्वामी
तालिबान से युद्ध में सऊदी की चुप्पी से पाकिस्तान में बवाल, अवाम ने डिफेंस समझौते को बताया फर्जी, शहबाज घर में फंसे
सीएम के होम टाउन में सबसे ज्यादा घोड़े, भैसों के मामले में मुरैना आगे... एमपी में कुल गधों की संख्या जानकर चौंक जाएंगे