मनीष सिंह, उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले मे शनिवार की देर शाम एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक पति पत्नी मे झगड़ा हुआ तो गुस्सा मे आकर पति 100 फीट गहरे कुंए मे कूद गया और दो घंटे तक कुएं के अन्दर पानी मे ही बैठा रहा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया।
पत्नी से हुआ झगड़ा तो दो घंटे बैठा रहा कुएं मे
जानकारी के मुताबिक घटना असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव की है। यहां रहने वाले सुनील उम्र 35 साल और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा होने से गुस्साए पति ने घर के सामने स्थित एक 100 फीट गहरे गहरे कुएं मे छलांग लगा दी और 2 घंटे तक वहीं पानी मे बैठा रहा।
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
ग्रामीणों ने इस बात की सूचना असोहा थाने में दी थाना प्रभारी असोहा निखिलेश कुमार सिंह सूचना मिलने के आधार पर पर दलबल के साथ रानीपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने एक व्यक्ति को कुएं में कूदा हुआ पाया। ऐसे में निखिलेश ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ सुनील को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला।
रात 10 बजे मिली थी सूचना
सुनील को सकुशल बाहर निकालने के बाद थाना प्रभारी निखलेश सिंह ने उसके पानी मे भीग चुके कपड़े बदलवाए और प्राथमिक इलाज के लिए असोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती भी कराया। निखिलेश सिंह ने बताया कि शनिवार की रात 10:00 बजे के करीब फोन पर सूचना मिली थी कि रानीपुर गांव मे एक व्यक्ति कुएं में कूद गया है। सूचना के आधार पर हम मौके पर पहुंचे और सुनील को सकुशल बाहर निकाला।
पत्नी से हुआ झगड़ा तो दो घंटे बैठा रहा कुएं मे
जानकारी के मुताबिक घटना असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव की है। यहां रहने वाले सुनील उम्र 35 साल और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा होने से गुस्साए पति ने घर के सामने स्थित एक 100 फीट गहरे गहरे कुएं मे छलांग लगा दी और 2 घंटे तक वहीं पानी मे बैठा रहा।
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान
ग्रामीणों ने इस बात की सूचना असोहा थाने में दी थाना प्रभारी असोहा निखिलेश कुमार सिंह सूचना मिलने के आधार पर पर दलबल के साथ रानीपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने एक व्यक्ति को कुएं में कूदा हुआ पाया। ऐसे में निखिलेश ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ सुनील को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला।
रात 10 बजे मिली थी सूचना
सुनील को सकुशल बाहर निकालने के बाद थाना प्रभारी निखलेश सिंह ने उसके पानी मे भीग चुके कपड़े बदलवाए और प्राथमिक इलाज के लिए असोहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती भी कराया। निखिलेश सिंह ने बताया कि शनिवार की रात 10:00 बजे के करीब फोन पर सूचना मिली थी कि रानीपुर गांव मे एक व्यक्ति कुएं में कूद गया है। सूचना के आधार पर हम मौके पर पहुंचे और सुनील को सकुशल बाहर निकाला।
You may also like

CWC25: बारिश ने धो डाला वर्ल्ड कप का एक और मुकाबला, भारत-बांग्लादेश का आखिरी लीग मैच भी रहा बेनतीजा

दर्शन के बाद मंदिर की सीढ़ी पर क्यों बैठना चाहिए? जानें इस प्राचीन परंपरा का महत्व

सेमीफाइनल से पहले ये क्या हुआ... प्रतिका रावल का चल पाना भी हुआ मुश्किल, शतक ठोक दिलाई थी भारत को जीत

फुटबॉल: पेनल्टी न मिलने पर विनिसियस जूनियर ने लामिन यामल पर निकाली भड़ास

कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने को` मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार




