बीजापुरः एक तरफ छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे के करीब है। वहीं, दूसरी तरफ नक्सिलयों के कहर की खबर सामने आ रही है। प्रदेश के बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेलाकांकेर गांव निवासी रवि कट्टम (25) और तिरुपति सोढी (38) की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना को गृहमंत्री विजय शर्मा के दौरे से जाने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिरी के शक और बदले की भावना से खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
धारदार हथियार से ग्रामीणों की हत्या
अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि नक्सलियों के एक दल ने शुक्रवार रात नेलाकांकेर निवासी कट्टम और सोढी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने तिरूपति और रवि को घर से बाहर बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।
बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले जिले में 14 अक्टूबर को नक्सलियों ने बीजेपी कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वहीं, ताजा घटना के बाद सुरक्षाबलों ने ऊसूर में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। साथ ही आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेलाकांकेर गांव निवासी रवि कट्टम (25) और तिरुपति सोढी (38) की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना को गृहमंत्री विजय शर्मा के दौरे से जाने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिरी के शक और बदले की भावना से खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
धारदार हथियार से ग्रामीणों की हत्या
अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि नक्सलियों के एक दल ने शुक्रवार रात नेलाकांकेर निवासी कट्टम और सोढी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने तिरूपति और रवि को घर से बाहर बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।
बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले जिले में 14 अक्टूबर को नक्सलियों ने बीजेपी कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वहीं, ताजा घटना के बाद सुरक्षाबलों ने ऊसूर में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। साथ ही आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
You may also like

आगरा-कानपुर में विकसित होंगे फुटवियर पार्क, 7800 करोड़ से अधिक का निवेश, पूरी दुनिया में होगा एक्सपोर्ट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी को जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने छठ पर्व के दूसरे दिन 'खरना' की सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

सावधान! जीजा बन कर फेसबुक पर आया और लगा गया चूना, क्या है मामला?




